रायपुर: छत्तीसगढ़ में मेडिकल एमबीबीएस एडमिशन के एंट्रेंस एग्जाम 7 मई 2023 को प्रस्तावित है. नीट यूजी का यह एग्जाम पिछली बार की तरह इस बार भी एक ही बार होगा। परीक्षा में किसी भी तरह के कोई बदलाव नहीं किया गया है. कुछ साल पहले तक छत्तीसगढ़ में सीजी पीएमटी का एग्जाम होता था लेकिन फिर इसे बंद कर सीधे नीट का एग्जाम कराया जा रहा है. सीजी पीएमटी के एग्जाम से राज्य के छात्र केवल छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले पाते थे. अन्य राज्यों में उनका एडमिशन नहीं हो पाता था. लेकिन अब छात्र नीट का एग्जाम क्लियर कर एम्स में भी एडमिशन ले रहे हैं.
दुर्ग मेडिकल काॅलेज में हैं सबसे ज्यादा सीटें: पिछले साल नीट के एग्जाम में 35 हजार छात्र शामिल हुए थे. इस बार इस एग्जाम में छात्रों की संख्या ज्यादा हो सकती है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा 200 सीट है, जहां एमबीबीएस की 150 सीटें हैं. नेशनल मेडिकल कमीशन ने ईडब्ल्यूएस कोटे की 50 अतिरिक्त सीटें दी हैं, जिससे सीटों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है. वैसे तो सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 82 फीसदी सीटें स्टेट कोटे की होती हैं, जिसमें राज्य के लोकल निवासी को एडमिशन लेने का मौका दिया जाता है. वहीं 15 फीसदी सीटें ऑल इंडिया और 3 फीसदी सीटें सेंट्रल पूल की होती हैं.
Gujrat Paper Leak: गुजरात में पेपर लीक के बाद छिड़ा ट्विटर वार
इस साल खोले जाएंगे 5 नए मेडिकल काॅलेज: राज्य में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए इस साल प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिसमें से 4 सरकारी होंगे. प्रदेश के कवर्धा, जांजगीर चांपा, मनेंद्रगढ़ और दंतेवाड़ा में सरकारी कॉलेजों का उद्घाटन किया जाएगा. वहीं निजी कॉलेज दुर्ग में खोला जाएगा. सीटों की बात करें तो शासकीय मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें होंगी तो वहीं निजी मेडिकल कॉलेज में 150 सीट होने की संभावना है.
2 काॅलेज के लिए मिली जमीन, बाकी की हो रही तलाश: कवर्धा और जांजगीर में नए कॉलेजों के लिए जमीन की तलाश पूरी कर ली गई है. वहीं बाकी कॉलेजों के लिए जमीन की तलाश की जा रही है. दुर्ग के निजी मेडिकल कॉलेज की बात की जाए तो एनएमसी की ओर से उसका निरीक्षण कर लिया गया है लेकिन सरकारी कॉलेजों ने अभी तक निरीक्षण के लिए आवेदन तक नहीं दिया. उम्मीद जताई जा रही है कि इन 5 नए मेडिकल कॉलेज से मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ेगी, जिससे राज्य में डॉक्टरों की कमी की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी.