ETV Bharat / state

7 अलग-अलग नामों से दहशत फैलाने वाले नक्सली कमांडर विनोद की कोरोना से मौत ! - Naxalite commander Vinod Hemla alias Hunga died

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का बड़ा चेहरा और लाखों रुपए के इनामी नक्सली कमांडर विनोद (Naxal Commander Vinod) की कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि हुई है. दंतेवाड़ा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने ETV भारत से कहा है कि झीरम कांड और विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल नक्सली विनोद हेमला की मौत की पुख्ता जानकारी है. उस पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित था. विनोद के बारे में बताया जा रहा है कि वो झीरम कांड के अलावा कई वारदातों में शामिल था.

naxalite-commander-vinod-dies-of-corona
15 लाख का इनामी नक्सली कमांडर विनोद हेमला की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 4:20 PM IST

रायपुर: कोरोना से पीड़ित नक्सली कमांडर विनोद हेमला उर्फ हुंगा (Naxalite commander Vinod dies of corona) की कोरोना से मौत की खबर है. दंतेवाड़ा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने ETV भारत से कहा है कि झीरम कांड और विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल नक्सली विनोद हेमला की मौत की पुख्ता जानकारी है. उस पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित था. विनोद के बारे में बताया जा रहा है कि वो झीरम कांड के अलावा कई वारदातों में शामिल था.

नक्सली कमांडर विनोद पर दंतेवाड़ा जिले में 40 से ज्यादा अपराध दर्ज थे. बताया जा रहा है कि विनोद लगभग एक माह से कोरोना से पीड़ित था. विनोद हेमला सुकमा जिले के चिंतलनार के पास होईपारा, पुवर्ती का रहने वाला था. साल 1994 से से वो नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा था. शुरुआत के साल में कुछ महीनों के लिए वो जेल में भी रहा है.

फिलहाल नक्सली कमांडर विनोद हेमला दरभा डीविजन का कमांडर था. इसके अलावा मलांगेर एरिया कमेटी इंचार्ज डीविजन कमेटी डीकेएमएएस का इंचार्ज था. वो एके-47 अपने पास रखता था. खास बात ये है कि ओडिशा सीमा से लेकर महाराष्ट्र की सीमा तक कई वारदातों में शामिल विनोद हेमला कई अलग अलग नाम से जाना जाता था. पुलिस रिकॉर्ड में उसके कई नाम हैं. हेमला हुंगा, विनोद हेमला, चप्पे हुंगा, विनोदन्ना, ऐमला सप्पा, बंगालू ऊर्फ ईमला नाम से करीब ढाई दशक तक दहशत फैलाने वाला ये नक्सली कमांडर के कोरोना से जंग हारने की जानकारी है. खबर है कि उसकी जंगल में मौत हो गई.

हिड़मा समेत कई नक्सलियों के कोरोना की चपेट में होने की जानकारी: IG बस्तर

विनोद हेमला नक्सल संगठन में रहते हुए परिवार और रिश्तेदारों को आर्थिक सहायता पहुंचाता था. इसका परिवार करीब 20 एकड़ जमीन पर खेती करता है और गाय, सुअर, बकरी आदि का पालन भी करता है. इसकी पत्नी नक्सली संगठन के साथ ही गांव में खेती करती है. इसकी 5 बेटियों में एक बेटी मगंली 2019 में गुमियापाल में हुई मुठभेड़ में मारी गई थी. उसका एक बेटा भी है जो कि गांव में रहकर नक्सल संगठन और खेती का काम करता है. पुलिस सुत्रों के मुताबिक विनोद शुगर, बीपी और लिवर संबंधी बीमारियों से पहले ही पीड़ित था.

पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के कई बड़े नक्सल कमांडर या तो कोरोना की चपेट में हैं या फिर उनकी मौत हो गई है. कुछ नक्सलियों ने कोरोना के चलते सरेंडर भी किया है.

इन बड़े नक्सलियों की कोरोना से हुई मौत

  • 27 मई को तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु की मौत हो गई थी. (Death of Korsa Ayatu) पुलिस का दावा है कि कोरोना संक्रमण से उसकी मौत हुई है.
  • 5 जून को हैदराबाद में नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ Chief of communication team of Naxalites) गद्दाम मधुकर उर्फ सोबराय (Gaddam Madhukar alias Sobrai) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
  • 13 जून को नक्सली नेता कट्टी मोहन राव उर्फ दामू दादा की मौत हो(death of Naxalite Mohan Rao) गई है. सूत्रों के अनुसार नक्सली मोहन राव कोरोना से संक्रमित था. वहीं नक्सलियों ने मोहन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है.

रायपुर: कोरोना से पीड़ित नक्सली कमांडर विनोद हेमला उर्फ हुंगा (Naxalite commander Vinod dies of corona) की कोरोना से मौत की खबर है. दंतेवाड़ा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने ETV भारत से कहा है कि झीरम कांड और विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल नक्सली विनोद हेमला की मौत की पुख्ता जानकारी है. उस पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित था. विनोद के बारे में बताया जा रहा है कि वो झीरम कांड के अलावा कई वारदातों में शामिल था.

नक्सली कमांडर विनोद पर दंतेवाड़ा जिले में 40 से ज्यादा अपराध दर्ज थे. बताया जा रहा है कि विनोद लगभग एक माह से कोरोना से पीड़ित था. विनोद हेमला सुकमा जिले के चिंतलनार के पास होईपारा, पुवर्ती का रहने वाला था. साल 1994 से से वो नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा था. शुरुआत के साल में कुछ महीनों के लिए वो जेल में भी रहा है.

फिलहाल नक्सली कमांडर विनोद हेमला दरभा डीविजन का कमांडर था. इसके अलावा मलांगेर एरिया कमेटी इंचार्ज डीविजन कमेटी डीकेएमएएस का इंचार्ज था. वो एके-47 अपने पास रखता था. खास बात ये है कि ओडिशा सीमा से लेकर महाराष्ट्र की सीमा तक कई वारदातों में शामिल विनोद हेमला कई अलग अलग नाम से जाना जाता था. पुलिस रिकॉर्ड में उसके कई नाम हैं. हेमला हुंगा, विनोद हेमला, चप्पे हुंगा, विनोदन्ना, ऐमला सप्पा, बंगालू ऊर्फ ईमला नाम से करीब ढाई दशक तक दहशत फैलाने वाला ये नक्सली कमांडर के कोरोना से जंग हारने की जानकारी है. खबर है कि उसकी जंगल में मौत हो गई.

हिड़मा समेत कई नक्सलियों के कोरोना की चपेट में होने की जानकारी: IG बस्तर

विनोद हेमला नक्सल संगठन में रहते हुए परिवार और रिश्तेदारों को आर्थिक सहायता पहुंचाता था. इसका परिवार करीब 20 एकड़ जमीन पर खेती करता है और गाय, सुअर, बकरी आदि का पालन भी करता है. इसकी पत्नी नक्सली संगठन के साथ ही गांव में खेती करती है. इसकी 5 बेटियों में एक बेटी मगंली 2019 में गुमियापाल में हुई मुठभेड़ में मारी गई थी. उसका एक बेटा भी है जो कि गांव में रहकर नक्सल संगठन और खेती का काम करता है. पुलिस सुत्रों के मुताबिक विनोद शुगर, बीपी और लिवर संबंधी बीमारियों से पहले ही पीड़ित था.

पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के कई बड़े नक्सल कमांडर या तो कोरोना की चपेट में हैं या फिर उनकी मौत हो गई है. कुछ नक्सलियों ने कोरोना के चलते सरेंडर भी किया है.

इन बड़े नक्सलियों की कोरोना से हुई मौत

  • 27 मई को तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु की मौत हो गई थी. (Death of Korsa Ayatu) पुलिस का दावा है कि कोरोना संक्रमण से उसकी मौत हुई है.
  • 5 जून को हैदराबाद में नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ Chief of communication team of Naxalites) गद्दाम मधुकर उर्फ सोबराय (Gaddam Madhukar alias Sobrai) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
  • 13 जून को नक्सली नेता कट्टी मोहन राव उर्फ दामू दादा की मौत हो(death of Naxalite Mohan Rao) गई है. सूत्रों के अनुसार नक्सली मोहन राव कोरोना से संक्रमित था. वहीं नक्सलियों ने मोहन की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है.
Last Updated : Jul 14, 2021, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.