रायपुर: पूरे प्रदेश में 11 जनवरी से 17 जनवरी तक 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देने के साथ नई ही नई टेक्नोलॉजी के बारे में लोगों को बताया गया.
सेमीनार के जरिए लोगों को कर रहे जागरूक
इस सेमीनार में राज्य सुरक्षा समिति के सदस्य और डीआईजी मनीष पिल्लेवार, परिवहन आयुक्त टीएस पैकरा सहित पुलिस और ट्रैफिक विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सेमिनार में लोगों को यातायात के प्रति कैसे जागरूक किया जाए और सड़क हादसों में हो रही मौतों पर किस तरह से कमी लाई जा सके इस पर विस्तार से चर्चा की गई है.
समय के साथ-साथ आज आधुनिक तकनीकि का उपयोग भी वाहनों में किया गया है. आज कई गाड़ियां BS4 इंजन की आ रही हैं. इन गाड़ियों को कैसे और किस तरह से नियंत्रित किया जाता है ये भी बताया जा रहा है, जिससे यातायात सुगम और व्यवस्थित बना रहे. इसके साथ ही लोगों को यातायात के नियमों की जानकारियां भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जा रही है.
हेलमेट पहनने की अपील
सड़कों पर वाहन चलाते समय क्या और किस तरह की सावधानी बरतनी होती है और कौन-कौन से ट्रैफिक सिग्नल इस दौरान काम करते हैं, इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई. यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को फिर से एक बार हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि हेलमेट का उपयोग चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए करें.