रायपुर: नेशनल डिफेन्स ऐकेडमी और नेवल ऐकेडमी की परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित की गई है. पहली पाली में सुबह 10.00 बजे से शुरू हुई परीक्षा खत्म हो गई है. दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा संचालित की जाएगी. परीक्षा के सुचारू संचालन और व्यवस्था के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राजधानी में 8 केंद्रों में होगी परीक्षा
रायपुर में परीक्षा के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विधानसभा रोड ओवरब्रिज के पास मोवा, सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बिजली ऑफिस के बाजू फूल चौक नयापारा रायपुर, शिशु निकेतन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल WRS कॉलोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड न. 1, शासकीय हाई स्कूल लालपुर, डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय WRS कॉलोनी, कृति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग, श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यामिक विद्यालय गांधी चौक रायपुर शामिल है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू: 16083 नए केस,138 की मौत
3025 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
8 परीक्षा केंद्रों में 3025 परीक्षार्थी शामिल होंगे. राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड को ही उनका ई पास माना जाएगा.