रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता में वापसी के लिए ओबीसी चेहरों पर दांव खेला है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अरुण साव को कमान देने के बाद अब बीजेपी ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में नारायण चंदेल को चुना है. राजधानी रायपुर के भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक रखी गई. बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, भाजपा सह प्रभारी नितिन नवीन , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , पूर्व सीएम रमन सिंह और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए.
"अगले चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को उखाड़ फेकेंगे": नेता प्रतिपक्ष की कमान मिलते ही नारायण चंदेल ने ईटीवी भारत से खास बात की. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को उखाड़कर के फेंकना और 2023 विधासभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कमल खिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. हम सब मिलकर काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता मिलकर इस लक्ष्य की ओर बढ़ेगा.
बघेल सरकार पर कुशासन का लगाया आरोप: नारायण चंदेल ने कहा कि" छत्तीसगढ़ में जो कांग्रेस का शासन चल रहा है. वो शासन नहीं कुशासन है। छत्तीसगढ़ सरकार की कोई दिशा नहीं है. भूपेश सरकार की नीति और नीयत दोनों खराब है. ऐसी सरकार को अपने पद में रहने का अधिकार नहीं है. जनता के साथ में भूपेश सरकार ने छल किया है. पूरे छत्तीसगढ़ में सरकार को लेकर गुस्सा है. समाज का हर तबका हर वर्ग भूपेश सरकार के खिलाफ में धीरे धीरे अपनी आवाज बुलंद कर रहा है"
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नारायण चंदेल को मिली नेता प्रतिपक्ष की कमान
"जनता कांग्रेस को देगी जवाब": नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा " 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर अभी 14 महीने बांकी हैं. जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी लोगों का यह आक्रोश बढ़ता जाएगा और चुनाव में उनका गुस्सा फूटेगा. जनता कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर करेगी. कांग्रेस की सरकार जैसे हम कहते हैं 'लबरा मन के गठरी' है. कमर छठ के दिन जैसे माता अपने बेटे के पीठ में थप्पी लगाती है. छत्तीसगढ़ की माताओं से हम कहना चाहते हैं कि वह भी हमारे पीठ में थप्पी लगाए. ताकि हमें ताकत और बल मिले. ताकि 2023 विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस सरकार से मुक्ति पा सकें "