रायपुर : राजधानी रायपुर में जनमंच के मंच पर मुंशी प्रेमचंद की रचना 'बड़े भाई साहब' का मंचन किया गया. जिसमे दूसरे प्रदेशों जैसे दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से आए कलाकारों ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया. नाटक का निर्देशन योगेंद्र चौबे ने किया था.
रायपुर के पंडरी में बने जनमंच पर हर शनिवार और रविवार को थिएटर नाटक पेश किया जाता है. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हैं.
'थिएटर को लोग भूलते जा रहे हैं'
थिएटर कलाकार सुभाष मिश्र ने बताया कि 'यह जनमंच देश के उभरते हुए कलाकारों को मंच देने का काम करता है. लोग आज थिएटर और एक्टिंग को भूलते जा रहे हैं, जो कि बहुत दुख की बात है. थिएटर को बढ़ावा देने के लिए रायपुर में जनमंच बनाया गया है. जिसमें राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश के कलाकार अपनी कला को दिखा रहे हैं'.