रायपुर: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर है. प्रदेश में अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव होगा. प्रदेश में पार्षद, मेयर का चुनाव करेंगे. मध्य प्रदेश में पहले ही ये निर्णय लिया जा चुका था. नगरीय निकाय चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है.
बैठक के बाद समिति में शामिल कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर और रविन्द्र चौबे ने इस बात की जानकारी दी है. नगरीय निकाय मंत्री शिव डहेरिया ने कहा कि समिति ने निर्णय लिया है कि अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही होगा नगरीय निकायों के चुनाव होंगे.
- पार्षद से ही महापौर का चुनाव होगा.
- मतपत्रों से ही होगा नगरीय निकायों का चुनाव.
- ईवीएम की जगह मतपत्रों से होगा चुनाव.
- निर्वाचन व्यय में कमी लाने की दी जा रही है दलील.
- समिति सदस्यों ने कहा कि विपक्ष विरोध कर सकता है, ये उनका अधिकार है. इसमें नए लोगों को मौका मिलेगा. आरक्षण रोस्टर के आधार पर ही जो पात्र है, वही मेयर बन सकता है.