रायपुर : 292 करोड़ की लागत से बने एक्सप्रेस वे में कई खामियां सामने आने के बाद रायपुर मेयर ने 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था. जांच में कई गड़बड़ियां सामने आई है, जिसके बाद नगर निगम ने एक्सप्रेस वे के टेकओवर पर रोक लगा दी है.
जांच समिती के सदस्य एमआईसी मेनन ने बताया कि, 'जांच की प्रक्रिया चल रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिसे बनने में 6 महीने या सालभर का और वक्त लगता उसे राजनीतिक कारणों से जल्दी निपटाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, 'पिछली सरकार के विभागीय मंत्री ने मिलकर ठेकेदार को लाभ पहुंचाया है, जिससे जनता को नुकसान हुआ है'.
पढ़ें :रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बनेंगे 4 नए एस्केलेटर और रैम्प
उन्होंने कहा कि, 'ये जल्दबाजी में काम निपटाया गया है, जिसकी वजह से टूट-फूट सामने आ रही है. जगह-जगह ग्रिल नहीं लगी है. वहीं हैंडओवर को लेकर समिति सदस्य ने कहा कि, 'जब तक संबंधित ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारी लिखकर नहीं देंगे इसकी गारंटी नहीं देंगे तब तक टेकओवर की प्रक्रिया पर रोक लगी रहेगी'.