रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए रेल प्रशासन ने 12262/12263 हावड़ा-मुम्बई-एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. रेलवे प्रशासन ने यह फैसला एहतियात के तौर पर उठाया है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. इससे पहले भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी थी कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो लोग यात्रा से बचे. क्योंकि अभी कोरोना के संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है.
पढ़ें- रायपुर रेलवे स्टेशन पर बनाए गए कोरोना हेल्प डेस्क
रद्द की गई ट्रेन
24 मार्च और 31 मार्च को हावड़ा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12262 हावड़ा-मुम्बई एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
25 मार्च और 1 अप्रैल को मुम्बई से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12263 हावड़ा-मुम्बई एक्सप्रेस रद्द रहेगी.