ETV Bharat / state

चुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैद, गुंडे बदमाशों पर रखी जा रही निगरानी, आदर्श आचार संहिता लागू - ADMINISTRATION ISSUED INSTRUCTIONS

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है.रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव से जुड़ी जानकारी साझा की.

Administration issued instructions
चुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैद (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2025, 4:09 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 4:43 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मंगलवार को कलेक्टोरेट में चुनाव व्यवस्था एवं सुरक्षा से जुड़ी जानकारी कलेक्टर और एसपी ने साझा की. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने रायपुर जिले के नगरी निकाय क्षेत्र और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी दी. इस दौरान एसएसपी लाल उमेद सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने सुरक्षा से जुड़ी चीजों को लेकर जानकारी दी.


आदर्श आचार संहिता हुई लागू : रायपुर जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रायपुर जिले में बीरगांव नगर निगम को छोड़कर आदर्श आचार संहिता भी जिले में लागू हो गई है. नगरी निकाय क्षेत्र में ईवीएम के माध्यम से चुनाव होंगे. जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतपत्र के माध्यम से होंगे. रायपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरण में संपन्न कराए जाएंगे. जिसमें प्रथम और द्वितीय चरण होंगे.

कलेक्टर ने चुनाव का बताया शेड्यूल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आरंग,अभनपुर और द्वितीय चरण में तिल्दा धरसींवा के निर्वाचन होंगे. नगरी निकाय क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा. 15 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना की घोषणा होगी- गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर

रायपुर जिले में कितने निकाय ?: रायपुर नगर निगम 70 वार्ड, नगर पालिका परिषद आरंग 17 वार्ड, नगर पालिका परिषद गोबर नवापारा 21 वार्ड, नगर पालिका परिषद तिल्दा 22 वार्ड, नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद 20 वार्ड, नगर पालिका परिषद अभनपुर 15 वार्ड, नगर पंचायत कुरा 15 वार्ड, नगर पंचायत माना कैंप 15 वार्ड, नगर पंचायत खरोरा 15 वार्ड, नगर पंचायत समोदा 15 वार्ड , नगर पंचायत चंदखुरी में 15 वार्ड है.

सुरक्षा को लेकर जारी हुए निर्देश : वहीं रायपुर जिले के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि जिले में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. कुल 2668 मतदान केंद्र हैं. जिसमें से 1290 नगरीय निकाय और 1378 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता का आकलन किया जा चुका है. जैसे ही इस पर प्रत्याशियों की घोषणा होगी. नामांकन पूरी होने के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और संवेदनशीलता की कैटेगरी को बदला जाएगा.

एसएसपी ने दी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सभी थाना प्रभारी और सीएसपी और चौकी में पदस्थ प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि उनके इलाके में जो भी शस्त्र हैं उन्हें जमा कराया जाए. सभी गुंडा और निगरानी बदमाश पर कड़ी नजर रखी जाए. आवश्यकता पड़ने पर ऐसे लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों के खिलाफ जिला बदर जैसी कार्यवाही भी की जा सकती है. अवैध रूप से शराब बिक्री और नशे के सामान की बिक्री होती है तो उसके लिए अलग से टीम भी बनाई गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं- लाल उमेद सिंह, एसएसपी

कितनी है मतदाताओं की संख्या ?: नगरीय निकाय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 11 लाख 68 हजार 334 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 80 हजार 154 है. महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 87 हजार 923 है. तृतीय लिंग के 257 मतदाता है. इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कुल मतदाता की संख्या 7 लाख 16 हजार 277 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 55 हजार 613 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 60 हजार 646 है. अन्य की संख्या 18 है.



नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 198 सेक्टर : नगरी निकाय चुनाव में 107 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 91 सेक्टर बनाए गए हैं. कुल 198 सेक्टर हैं. जिसमें सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. नगरी निकाय में 286 और त्रिस्तरीय पंचायत में 251 इस तरह से 537 रूट बनाया गया है. नगरी निकाय चुनाव के लिए कुल 11 रिटर्निंग ऑफिसर और 32 सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किए गए हैं. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पांच रिटर्निंग ऑफिसर और 74 सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है. रायपुर नगर निगम के वितरण वापसी स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सेजबहार रायपुर को बनाया गया है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले अफसर कर्मचारी, 5 विभागों का नहीं खुला था ताला


स्वच्छता दीदियों के आए अच्छे दिन, सीएम विष्णुदेव साय ने मानदेय बढ़ाया, अब इतने मिलेंगे पैसे

ज्वालेश्वर मंदिर के पीछे दिखी बाघिन, संतों ने बनाया वीडियो, ग्रामीणों में खौफ

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मंगलवार को कलेक्टोरेट में चुनाव व्यवस्था एवं सुरक्षा से जुड़ी जानकारी कलेक्टर और एसपी ने साझा की. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने रायपुर जिले के नगरी निकाय क्षेत्र और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी दी. इस दौरान एसएसपी लाल उमेद सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने सुरक्षा से जुड़ी चीजों को लेकर जानकारी दी.


आदर्श आचार संहिता हुई लागू : रायपुर जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रायपुर जिले में बीरगांव नगर निगम को छोड़कर आदर्श आचार संहिता भी जिले में लागू हो गई है. नगरी निकाय क्षेत्र में ईवीएम के माध्यम से चुनाव होंगे. जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतपत्र के माध्यम से होंगे. रायपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरण में संपन्न कराए जाएंगे. जिसमें प्रथम और द्वितीय चरण होंगे.

कलेक्टर ने चुनाव का बताया शेड्यूल (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आरंग,अभनपुर और द्वितीय चरण में तिल्दा धरसींवा के निर्वाचन होंगे. नगरी निकाय क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा. 15 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना की घोषणा होगी- गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर

रायपुर जिले में कितने निकाय ?: रायपुर नगर निगम 70 वार्ड, नगर पालिका परिषद आरंग 17 वार्ड, नगर पालिका परिषद गोबर नवापारा 21 वार्ड, नगर पालिका परिषद तिल्दा 22 वार्ड, नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद 20 वार्ड, नगर पालिका परिषद अभनपुर 15 वार्ड, नगर पंचायत कुरा 15 वार्ड, नगर पंचायत माना कैंप 15 वार्ड, नगर पंचायत खरोरा 15 वार्ड, नगर पंचायत समोदा 15 वार्ड , नगर पंचायत चंदखुरी में 15 वार्ड है.

सुरक्षा को लेकर जारी हुए निर्देश : वहीं रायपुर जिले के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि जिले में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. कुल 2668 मतदान केंद्र हैं. जिसमें से 1290 नगरीय निकाय और 1378 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता का आकलन किया जा चुका है. जैसे ही इस पर प्रत्याशियों की घोषणा होगी. नामांकन पूरी होने के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और संवेदनशीलता की कैटेगरी को बदला जाएगा.

एसएसपी ने दी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सभी थाना प्रभारी और सीएसपी और चौकी में पदस्थ प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि उनके इलाके में जो भी शस्त्र हैं उन्हें जमा कराया जाए. सभी गुंडा और निगरानी बदमाश पर कड़ी नजर रखी जाए. आवश्यकता पड़ने पर ऐसे लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों के खिलाफ जिला बदर जैसी कार्यवाही भी की जा सकती है. अवैध रूप से शराब बिक्री और नशे के सामान की बिक्री होती है तो उसके लिए अलग से टीम भी बनाई गई है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं- लाल उमेद सिंह, एसएसपी

कितनी है मतदाताओं की संख्या ?: नगरीय निकाय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 11 लाख 68 हजार 334 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 80 हजार 154 है. महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 87 हजार 923 है. तृतीय लिंग के 257 मतदाता है. इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कुल मतदाता की संख्या 7 लाख 16 हजार 277 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 55 हजार 613 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 60 हजार 646 है. अन्य की संख्या 18 है.



नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 198 सेक्टर : नगरी निकाय चुनाव में 107 और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 91 सेक्टर बनाए गए हैं. कुल 198 सेक्टर हैं. जिसमें सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. नगरी निकाय में 286 और त्रिस्तरीय पंचायत में 251 इस तरह से 537 रूट बनाया गया है. नगरी निकाय चुनाव के लिए कुल 11 रिटर्निंग ऑफिसर और 32 सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किए गए हैं. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पांच रिटर्निंग ऑफिसर और 74 सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है. रायपुर नगर निगम के वितरण वापसी स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सेजबहार रायपुर को बनाया गया है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले अफसर कर्मचारी, 5 विभागों का नहीं खुला था ताला


स्वच्छता दीदियों के आए अच्छे दिन, सीएम विष्णुदेव साय ने मानदेय बढ़ाया, अब इतने मिलेंगे पैसे

ज्वालेश्वर मंदिर के पीछे दिखी बाघिन, संतों ने बनाया वीडियो, ग्रामीणों में खौफ

Last Updated : Jan 21, 2025, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.