ETV Bharat / state

रायपुरः सांसद सुनील सोनी ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की - सुनील सोनी ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सांसद सुनील सोनी ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड-वैक्सीनेशन को लेकर किसी प्रकार का भ्रम मत पालिए.

Raipur Corona News
कोविड-वैक्सीनेशन से नहीं है खतरा
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 1:24 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को दखते हुए रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. साथ ही अपील की जा रही है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी हुई गाइडलाइन का पालन जरूर करें. उन्होंने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. लोगों को भी वैक्सीन लगवानी चाहिए. सांसद सोनी ने केंद्र सरकार के प्रयासों की तारीफ भी की.

कोविड-वैक्सीनेशन से नहीं है खतरा

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि वे वैक्सीन लगवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है. इस चरण में 60 साल से ऊपर बुजुर्ग और 45 साल से ऊपर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में जाकर निःशुल्क टीका लगवा सकते हैं. साथ ही प्राइवेट अस्पताल में 250 रुपये में वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. इसके कुछ दिन बाद दूसरा डोज भी जरूर लगवाएं.


छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर यदि कोई भ्रम फैला रहा है तो उसे मत मानिए. सांसद ने छत्तीसगढ़ के सभी मंत्रियों से भी आग्रह किया है कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर वे अस्पतालों में जाकर पड़ताल कर रहे हैं. लोगों को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है. फिलहाल अभी आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

रायपुरः छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को दखते हुए रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है. साथ ही अपील की जा रही है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी हुई गाइडलाइन का पालन जरूर करें. उन्होंने कहा कि वे कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. लोगों को भी वैक्सीन लगवानी चाहिए. सांसद सोनी ने केंद्र सरकार के प्रयासों की तारीफ भी की.

कोविड-वैक्सीनेशन से नहीं है खतरा

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि वे वैक्सीन लगवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है. इस चरण में 60 साल से ऊपर बुजुर्ग और 45 साल से ऊपर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में जाकर निःशुल्क टीका लगवा सकते हैं. साथ ही प्राइवेट अस्पताल में 250 रुपये में वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. इसके कुछ दिन बाद दूसरा डोज भी जरूर लगवाएं.


छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लगवाया कोरोना वैक्सीन

वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर यदि कोई भ्रम फैला रहा है तो उसे मत मानिए. सांसद ने छत्तीसगढ़ के सभी मंत्रियों से भी आग्रह किया है कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर वे अस्पतालों में जाकर पड़ताल कर रहे हैं. लोगों को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है. फिलहाल अभी आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.