रायपुरः भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को देश, समाज, जनता से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए कहा है कि उनमें बौद्धिक न्यूनता है. बीजेपी सांसद ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री असम से कांग्रेस नेताओं को बुलाकर उनकी खिदमत में लगे हुए हैं. उन्हें प्रदेश की जनता से कोई मतलब नहीं है.
भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने भूपेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि असम के लोगों के लिए सारे खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे पूछना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ को सेस के 400 करोड़ मिले हैं, उसका इस्तेमाल कब होगा, डीएमएफ फंड का इस्तेमाल कब होगा. मुख्यमंत्री इसका कोई जबाब नहीं देते. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार 45 से अधिक उम्र वालों को मुफ्त में वैक्सीन दे रही है. महामारी के प्रति राज्य सरकार को भी कुछ जिम्मेदारी लेनी चाहिए. सभी वादे केंद्र सरकार के भरोसे पूरा करने में भूपेश सरकार जुटी हुई है.
'शव को कचरा गाड़ी से ले जाना भूपेश सरकार की नाकामी'
गांधी परिवार पर पार्टी फंडिंग का आरोप
सांसद संतोष पांडेय ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश का सारा पैसा गांधी परिवार और कांग्रेस की फंडिंग के लिए मुख्यमंत्री उपयोग कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि वे जानना जाहते हैं कि जब प्रदेश की जनता राज्य सरकार की तरफ उम्मीद से देख रही है, तो सरकार का क्या दायित्व बनता है. बीजेपी सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने सब कुछ किया है, अब प्रदेश सरकार की बारी है.