रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम (Chhattisgarh Rajya Sabha MP Phulodevi Netam) सुआ नृत्य करती नजर आई. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम रायपुर स्थित शासकीय आवास पर सुआ नृत्य करती दिखी. उनके साथ कुछ महिलाएं भी सुआ नृत्य कर रही थी . यह महिलाएं रायपुर के केंद्री गांव की बताई जा रही है. जिनके साथ फूलों देवी नेताम ने काफी देर तक के सुआ नृत्य किया. इस दौरान फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ी परिधान धारण किए हुए थी.
सांसद फूलोदेवी नेताम का अलग अंदाज, सुआ नृत्य का वीडियो वायरल - छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम
राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने रायपुर स्थित अपने शासकीय आवास में सुआ नृत्य किया. इस दौरान उनके साथ कुछ ग्रामीण महिलाएं भी थी. इस दौरान पारंपरिक परिधान में फूलोदेवी नेताम नजर आईं.आपको बता दें कि सुआ नृत्य एवं गीत विशेष मौकों पर गाया जाता है.
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम (Chhattisgarh Rajya Sabha MP Phulodevi Netam) सुआ नृत्य करती नजर आई. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम रायपुर स्थित शासकीय आवास पर सुआ नृत्य करती दिखी. उनके साथ कुछ महिलाएं भी सुआ नृत्य कर रही थी . यह महिलाएं रायपुर के केंद्री गांव की बताई जा रही है. जिनके साथ फूलों देवी नेताम ने काफी देर तक के सुआ नृत्य किया. इस दौरान फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ी परिधान धारण किए हुए थी.