ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना: 24 घंटे में 1 हजार 368 नए मामले, राजधानी में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1 हजार 368 नए केस सामने आए है. बीते 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 2 लाख 66 हजार 266 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

covid patients in chhattisgarh
रायपुर में एक्टिव मरीज की संख्या
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 11:27 AM IST

रायपुर: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 20 दिसंबर सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ के पार हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख से ज्यादा मौत हो चुकी है. भारत में तीन लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कोरोना संक्रमितों के आकड़े जारी किए जा रहे हैं. शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1 हजार 368 नए केस सामने आए है. बीते 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना से अब तक 2 लाख 66 हजार 266 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कुल 3 हजार 172 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 1636 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 2 लाख 46 हजार 54 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार 40 है. छत्तीसगढ़ एक्टिव मरीजों के मामले में टॉप फाइव में है. अगर जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो राज्य पहले स्थान पर आता है

कोरोना के मरीजों में हो रही बढ़ोतरी

त्योहारी सीजन और शादी के सीजन के बाद से ही प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश की राजधानी रायपुर में कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा है. यहां 7 हजार 29 एक्टिव केसेस है. जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. बावजूद इसके लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 66 हजार के पार, 3 हजार से ज्यादा मौत


कोरोना गाइडलाइंस का नहीं हो रहा पालन
शादियों और त्योहारों के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी किए थे, जिसका पालन नहीं किया जा रहा है. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है. लोगों में कोरोना के डर भी खत्म होते जा रहा है और यही कारण है कि कोरोना के केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

कोरोना से मरने वाले मरीज

  • कोरोना से मरने वाले में सबसे ज्यादा मौतें हाइपरटेंशन वाले मरीजों की हुई.
  • मरने वालों मरीजो में से 64 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्हें पहले से हाइपरटेंशन था.
  • 53 प्रतिशत मरीज डायबिटीज पेशेंट थे.
  • 10 से 17 प्रतिशत तक लोगों कोरोनरी डिजीज हार्ट डिजीज था.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में बढ़ा रिकवरी रेट, लेकिन खतरा टला नहीं

कोरोना में कितने तैयार अस्पताल

  • प्राइवेट अस्पतालों को मिलाकर प्रदेश में लगभग 4000 जनरल बेस्ट बेड उपलब्ध है.
  • ICU बेड 1120 के आसपास है.
  • HUD में बैड की संख्या 724 है.
  • वेंटिलेटर जो शासकीय अस्पतालों के पास उपलब्ध है, वह 470 के आसपास है.
  • सीएमएचओ के पास 60 और अन्य वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.
  • प्रदेश के 17 ऐसे प्राइवेट अस्पताल हैं, जहां पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है.

रायपुर: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. 20 दिसंबर सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ के पार हो गई है. अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख से ज्यादा मौत हो चुकी है. भारत में तीन लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार कोरोना संक्रमितों के आकड़े जारी किए जा रहे हैं. शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के 1 हजार 368 नए केस सामने आए है. बीते 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना से अब तक 2 लाख 66 हजार 266 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कुल 3 हजार 172 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 1636 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 2 लाख 46 हजार 54 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हजार 40 है. छत्तीसगढ़ एक्टिव मरीजों के मामले में टॉप फाइव में है. अगर जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो राज्य पहले स्थान पर आता है

कोरोना के मरीजों में हो रही बढ़ोतरी

त्योहारी सीजन और शादी के सीजन के बाद से ही प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश की राजधानी रायपुर में कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा है. यहां 7 हजार 29 एक्टिव केसेस है. जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. बावजूद इसके लोग कोरोना की चपेट में आ रहे है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 66 हजार के पार, 3 हजार से ज्यादा मौत


कोरोना गाइडलाइंस का नहीं हो रहा पालन
शादियों और त्योहारों के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी किए थे, जिसका पालन नहीं किया जा रहा है. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है. लोगों में कोरोना के डर भी खत्म होते जा रहा है और यही कारण है कि कोरोना के केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

कोरोना से मरने वाले मरीज

  • कोरोना से मरने वाले में सबसे ज्यादा मौतें हाइपरटेंशन वाले मरीजों की हुई.
  • मरने वालों मरीजो में से 64 प्रतिशत मरीज ऐसे थे, जिन्हें पहले से हाइपरटेंशन था.
  • 53 प्रतिशत मरीज डायबिटीज पेशेंट थे.
  • 10 से 17 प्रतिशत तक लोगों कोरोनरी डिजीज हार्ट डिजीज था.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में बढ़ा रिकवरी रेट, लेकिन खतरा टला नहीं

कोरोना में कितने तैयार अस्पताल

  • प्राइवेट अस्पतालों को मिलाकर प्रदेश में लगभग 4000 जनरल बेस्ट बेड उपलब्ध है.
  • ICU बेड 1120 के आसपास है.
  • HUD में बैड की संख्या 724 है.
  • वेंटिलेटर जो शासकीय अस्पतालों के पास उपलब्ध है, वह 470 के आसपास है.
  • सीएमएचओ के पास 60 और अन्य वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.
  • प्रदेश के 17 ऐसे प्राइवेट अस्पताल हैं, जहां पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.