ETV Bharat / state

Monsoon Session 2021: 26 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में लगाए गए 717 सवाल, क्या होते हैं तारांकित और अतारांकित प्रश्न ?

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र (monsoon session) 26 जुलाई यानी अगले सोमवार से शुरू होने जा रहा है. यह विधानसभा सत्र 30 जुलाई तक चलेगा. इस सेशन में अब तक 717 प्रश्न लगाए गए हैं.

Chhattisgarh Legislative Assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 4:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र (monsoon session) 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा का 11वां सत्र 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र (monsoon session) भले ही कम अवधि का हो. लेकिन अब इस सेशन के लिए अब तक 717 प्रश्न लगाए गए हैं. विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार 717 प्रश्नों में 375 तारांकित प्रश्न है और 342 अतारांकित प्रश्न है. विधानसभा की 11वें सत्र की अधिसूचना जारी करने के बाद 26 जून को 11 प्रश्न और 28 जून को 8 प्रश्न लगाए गए हैं.

इस बार के मानसून सत्र (monsoon session) के लिए प्रश्नों के आने का सिलसिला 2 जुलाई से तेज हुआ था. विधानसभा सत्र (assembly session) में प्रश्न लगाने की अंतिम तारीख 8 जुलाई निर्धारित की गई थी. जिसके बाद 2 जुलाई को कुल 271 प्रश्न लगाए गए. 3 जुलाई को 101 प्रश्न लगाए गए हैं.

क्या होते हैं तारांकित प्रश्न ?

सदन में पूछे जाने वाला ऐसा प्रश्न जिसका उत्तर सदस्य मंत्री से मौखिक रूप से चाहता है या दिया जाता है. ऐसे प्रश्न पर सितारे का चिन्ह लगा रहता है. इसलिए ऐसे प्रश्नों को तारांकित प्रश्न कहा जाता है. विधानसभा अध्यक्ष प्रश्न देखकर समझ जाते हैं कि इस प्रश्न का उत्तर सदस्य मौखिक रूप से चाहता है. तारांकित प्रश्न में अनुपूरक प्रश्न पूछे जाने की अनुमति होती है. यदि मंत्री द्वारा दिए गए उत्तर में स्पष्टता नहीं दिखाई देती है, तब सदस्य अनुपूरक प्रश्न कर सकता है. सदन में एक दिन में मात्र 20 तारांकित प्रश्न ही सूचीबद्ध किए जा सकने का प्रावधान होता है.

क्या होते हैं अतारांकित प्रश्न ?

सदन में पूछे जाने वाला ऐसा प्रश्न जिसका उत्तर लिखित रूप में मांगा जाता है, उसे अतारांकित प्रश्न कहते हैं. इस पर कोई अनुपूरक प्रश्‍न नहीं पूछा जा सकता. अतारांकित प्रश्न के उत्तर प्रश्न काल समाप्त होने के बाद सभा पटल पर रख दिए जाते हैं, जिसे बाद में ऑफिशियल रिपोर्ट (official report) में दर्ज कर लिया जाता है.

इन तारीख को विधानसभा सदस्यों ने लगाए प्रश्न

तारीख तारांकित प्रश्न अतारांकित प्रश्न कुल
26 जून 6 5 11
28 जून 4 4 8
30 जून 20 20 40
1 जुलाई 19 16 35
2 जुलाई 141 130 271
3 जुलाई 53 48 89
5 जुलाई 46 43 89
6 जुलाई 6 6 12
7 जुलाई 46 43 89
8 जुलाई 27 23 50
महायोग 375 342 717

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र (monsoon session) 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा का 11वां सत्र 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र (monsoon session) भले ही कम अवधि का हो. लेकिन अब इस सेशन के लिए अब तक 717 प्रश्न लगाए गए हैं. विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार 717 प्रश्नों में 375 तारांकित प्रश्न है और 342 अतारांकित प्रश्न है. विधानसभा की 11वें सत्र की अधिसूचना जारी करने के बाद 26 जून को 11 प्रश्न और 28 जून को 8 प्रश्न लगाए गए हैं.

इस बार के मानसून सत्र (monsoon session) के लिए प्रश्नों के आने का सिलसिला 2 जुलाई से तेज हुआ था. विधानसभा सत्र (assembly session) में प्रश्न लगाने की अंतिम तारीख 8 जुलाई निर्धारित की गई थी. जिसके बाद 2 जुलाई को कुल 271 प्रश्न लगाए गए. 3 जुलाई को 101 प्रश्न लगाए गए हैं.

क्या होते हैं तारांकित प्रश्न ?

सदन में पूछे जाने वाला ऐसा प्रश्न जिसका उत्तर सदस्य मंत्री से मौखिक रूप से चाहता है या दिया जाता है. ऐसे प्रश्न पर सितारे का चिन्ह लगा रहता है. इसलिए ऐसे प्रश्नों को तारांकित प्रश्न कहा जाता है. विधानसभा अध्यक्ष प्रश्न देखकर समझ जाते हैं कि इस प्रश्न का उत्तर सदस्य मौखिक रूप से चाहता है. तारांकित प्रश्न में अनुपूरक प्रश्न पूछे जाने की अनुमति होती है. यदि मंत्री द्वारा दिए गए उत्तर में स्पष्टता नहीं दिखाई देती है, तब सदस्य अनुपूरक प्रश्न कर सकता है. सदन में एक दिन में मात्र 20 तारांकित प्रश्न ही सूचीबद्ध किए जा सकने का प्रावधान होता है.

क्या होते हैं अतारांकित प्रश्न ?

सदन में पूछे जाने वाला ऐसा प्रश्न जिसका उत्तर लिखित रूप में मांगा जाता है, उसे अतारांकित प्रश्न कहते हैं. इस पर कोई अनुपूरक प्रश्‍न नहीं पूछा जा सकता. अतारांकित प्रश्न के उत्तर प्रश्न काल समाप्त होने के बाद सभा पटल पर रख दिए जाते हैं, जिसे बाद में ऑफिशियल रिपोर्ट (official report) में दर्ज कर लिया जाता है.

इन तारीख को विधानसभा सदस्यों ने लगाए प्रश्न

तारीख तारांकित प्रश्न अतारांकित प्रश्न कुल
26 जून 6 5 11
28 जून 4 4 8
30 जून 20 20 40
1 जुलाई 19 16 35
2 जुलाई 141 130 271
3 जुलाई 53 48 89
5 जुलाई 46 43 89
6 जुलाई 6 6 12
7 जुलाई 46 43 89
8 जुलाई 27 23 50
महायोग 375 342 717
Last Updated : Jul 19, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.