रायपुर: छत्तीसगढ़ में रोड हादसों की मॉनिटरिंग करने के लिए अब पुलिस विभाग आई-रेड एप्लीकेशन की मदद लेने जा रहा है. पहले इस एप्लीकेशन के माध्यम से 6 राज्यों में एक्सीडेंट के मामलों की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं अब छत्तीसगढ़ में भी इसे डेमो के रूप में शुरू किया गया है. आई-रेड एप्लीकेशन मोबाइल पर ऑपरेट किया जा रहा है, ताकि कहीं भी सड़क हादसे होने पर मौके पर जांच अधिकारी पहुंचकर इस एप्लीकेशन में जानकारी भरेंगे और सड़क की स्थिति क्या है इसका पूरा ब्यौरा इस एप्लीकेशन में अपलोड करेंगे. अब से रोड एक्सीडेंट का पूरा डाटा इस एप्लीकेशन के माध्यम से बनाया जाएगा.
पुलिस विभाग आई-रेड एप्लीकेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की करेगा मॉनिटरिंग
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि आई-रेड करके एक एप्लीकेशन बनाया गया है. इसका पूरा नाम इंडिकेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा है. सड़क में जितनी भी दुर्घटनाएं होती है चाहे उसमें अपराध दर्ज हुआ हो या अपराध दर्ज ना हुआ हो, ऐसे डाटा को हम एक एप्लीकेशन के माध्यम से इकट्ठा करेंगे. इस एप्लीकेशन में 4 डिपार्टमेंट को जोड़ा गया है. जिसमें पुलिस डिपार्टमेंट, परिवहन विभाग, हेल्थ और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट शामिल हैं.
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि प्रदेश में कहीं भी एक्सीडेंट होगा तो वहां पर मौके पर हमारी पेट्रोलिंग टीम पहुंचकर और घटना का पूरा डिटेल जुटाएगी. जैसे एक्सीडेंट किस समय हुआ, कैसे हुआ, कितने लोग घायल हुए, कितने की मौत हुई, किस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है, उस दुर्घटना का कारण क्या निकलकर आया, और उन घायलों का इलाज करने के लिए कहां भेजा गया है. यह सब इस एप्लीकेशन में पूरा डिटेल के साथ अपलोड किया जाएगा.
रायपुर में पुरुषों के लिए बनेगा अर्बन ब्लू लाउंज
वहीं जीपीएस लोकेशन भी भरा जाएगा. उसमें अगर हादसे वाले एरिया में सर्वे करने की जरूरत है तो हम लोग एप्लीकेशन के माध्यम से आरटीओ डिपार्टमेंट और रोड डिपार्टमेंट को सर्वे के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं और वह सपोर्ट पर आकर सर्वे करेंगे. उसके बाद निष्कर्ष निकाला जाएगा कि एक्सीडेंट वहां पर बार-बार हो रहा है तो उसको किस प्रकार से सुधार कराए जाए, ताकि वहां भविष्य में एक्सीडेंट ना हो.
एप्लीकेशन के माध्यम से विभागों को डाटा जुटाने में होगी आसानी
यह एप्लीकेशन पब्लिक डोमेन में नहीं रहेगा. इससें आम पब्लिक नहीं देख सकती. सिर्फ इस एप्लीकेशन में जो चार डिपार्टमेंट जुड़े हुए हैं. पुलिस डिपार्टमेंट, परिवहन विभाग, हेल्थ और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट वही सिर्फ इस एप्लीकेशन को देख सकते हैं. वहीं इसमें डाटा को भरकर एनालाइज करेंगे ताकि प्रदेश में सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके. यह पूरा शासकीय एप्लीकेशन है.
एनआईसी के माध्यम से यह पूरा एप्लीकेशन जुड़ा हुआ है. इसका आईडी पासवर्ड इन चारों डिपार्टमेंट को दिया गया है. साथ ही सभी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर को भी इस का यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से जहां भी सड़क दुर्घटना हुई है. जांच टीम उस बारे में पूरा डिटेल इस एप्लीकेशन में भर सकेगी, छत्तीसगढ़ में इस एप्लीकेशन की शुरुआत डेमो के रूप में की गई है . जल्द ही इसे लाइव कर दिया जाएगा. जहां भी प्रदेश में एक्सीडेंट होगा. लाइव के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा सकेगी.