रायपुर: राजधानी में आयोजित आदिवासी डांस फेस्टिवल का रविवार को तीसरा और आखिरी दिन था. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ में आयोजित आदिवासी डांस फेस्टिवल को लेकर धन्यवाद दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते करेंगे'.
बता दें कि 'छत्तीसगढ़ प्रदेश की आदिवासी संस्कृति और लोक कला को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर साइंस कॉलेज ग्राउंड में राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल का आयोजन किया गया था.
पढ़ें: National Tribal Dance Festival : जब देशी गाने पर लगा विदेशी ठुमका, फिर झूम उठे लोग
यह आयोजन 3 दिन का रखा गया था, जिसमें ओडिशा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, आसम, जम्मू कश्मीर, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, सिक्किम, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु से आए हुए कलाकार अपने लोकगीत और आदिवासी संस्कृति की प्रस्तुति कर रहे हैं. इसके साथ ही कुछ कलाकार विदेशों से जैसे मालदीप, थाईलैंड, बांग्लादेश से आए थे.