रायपुर : पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस भारी उत्साह के साथ मनाया गया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में भी आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस मुख्यालय में झंडा फहराया. कार्यक्रम में छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, कांग्रेस सेवादल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शमिल हुए.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. इस अवसर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्कूली बच्चों ने भी मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.