रायपुर: विधानसभा में शुक्रवार की कार्यवाही के दौरान राजधानी में जर्जर स्कूल भवनों का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान जमकर गूंजा. इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक अपनी ही सरकार को घेरते नजर आए.
रायपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने अपनी ही सरकार के शिक्षामंत्री को घेरते हुए रायपुर में अधूरे स्कूल भवन निर्माण के बारे में जानकारी मांगी. जिसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 5 सालों में 5 स्कूलों के लिए 26 अतिरिक्त कमरे निर्माण की जानकारी दी. साथ ही 2 स्कूलों में 14 भवनों के निर्माण का काम अभी अधूरा होना बताया.
मंत्री ने दिया आश्वासन
इस दौरान विकास उपाध्याय की मांग पर शिक्षामंत्री ने जर्जर स्कूल भवनों और भवन निर्माण प्रगति की जानकारी लेने के लिए निरीक्षण करने का आश्वासन दिया.
जर्जर हालत देखकर विधायक ने किया सवाल
विकास उपाध्याय एक शासकीय स्कूल का निरीक्षण करने गए थे. उसी दौरान स्कूल के कमरे का छज्जा गिर गय, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया था. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन घटना के बाद से ही विकास उपाध्याय ने शासकीय स्कूलों में जर्जर भवन को दुरुस्त कराने के लिए मुहिम छेड़ दी थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा में भी राजधानी के जर्जर स्कूल से संबंधित जानकारी मांगी.