रायपुर: कांग्रेस के पार्षद एजाज ढेबर रायपुर के महापौर चुने गए है. वहीं पूर्व मेयर प्रमोद दुबे को रायपुर नगर निगम का सभापति बनाया गया है. कांग्रेस के विधायक विकास उपाध्याय ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने एक साल में शहर के लोगों के लिए जो काम किए उसी का नतीजा है कि हमने रायपुर नगर निगम में जीत दर्ज की है.
उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकार में एक साल में ही शहर के लोगों की पट्टे की समस्या दूर की, बिजली बिल, राशन कार्ड और गुमास्ता लाइसेंस बनाने में मदद की, छोटी जमीनों की रजिस्ट्री होना चालू हुई. शहर के लोगों ने सरकार के काम को सराहा है यही वजह है कि कांग्रेस महापौर चुनाव जीतने में सफल रही'.