रायपुर: 12 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे एक बार फिर विवादों में आ गया है. रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय ने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज की है.
पूर्व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ की शिकायत
विधायक ने सिविल लाइन थाने में जाकर पूर्व जनप्रतिनिधियों, संबंधित अधिकारियों, और एजेंसी ठेकेदार के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत की है. विधायक का आरोप है कि एक्सप्रेस-वे के निर्माण में संबंधित लोगों ने जमकर भ्रष्टाचार किया है.
दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाईः विधायक
उपाध्याय ने सभी संबंधित लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि एक्सप्रेस-वे में कई गड़बड़ियां की गई है. जल्दबाजी के चक्कर में जिस तरीके से काम होना था उस तरीके से काम नहीं किया गया है. इसके कारण पहली बारिश से ही एक्सप्रेस वे की हालत खराब हो गई है.