रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर देश सहित प्रदेश में अलर्ट जारी है. सभी इससे बचाव के लिए एहतियात बरत रहे हैं. साथ ही लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए विभिन्न संस्थाओं और संगठनों की ओर से निशुल्क सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे जा रहे हैं. इसी कड़ी में रायपुर जिला सत्र न्यायालय में भी वकीलों को निशुल्क मास्क बांटे गए.
रायपुर उत्तर से कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा और अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं और नागरिकों को मास्क बांटा. साथ ही आम जनता से सतर्क रहने की अपील भी की. प्रशासन की ओर से भी लगातार कोरोना के बचाव के लिए प्रयास किया जा रहा है. जुनेजा ने कहा कि यदि किसी प्रकार के कोरोना से संबंधित व्यक्ति की जानकारी मिलती है, तो तत्काल 104 नंबर पर संपर्क कर प्रशासन को जानकारी दें.