रायपुर: एक्सप्रेस-वे की जांच रिपोर्ट जल्द आने वाली है. रिपोर्ट को लेकर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि जो भी रिपोर्ट मेरे सामने आएगी, जिसके खिलाफ भी मामला बनेगा, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. NIT ने एक्सप्रेस-वे के 51 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था.
पिछले दिनों एक्सप्रेस-वे के धसने के बाद एक चार पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था,जिसके बाद एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हुए थे.
एक्सप्रेस-वे पर गरमाई सियासत
पूर्व बीजेपी सरकार एक्सप्रेस-वे को अपने शासन काल की महत्वाकांक्षी योजना के तहत कराया गया निर्माण बता रही थी, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए.
एक्सप्रेस-वे धंसने के बाद मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई और एनआईटी द्वारा एक्सप्रेस-वे का 51 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सभी सैंपल फेल हो गए हैं. हालांकि जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं हुआ है.