ETV Bharat / state

राजधानी में हो रही हत्या पर गृहमंत्री ने लोगों से मांगे सुझाव - रायपुर न्यूज

कई ऐसे इंस्पेक्टर हैं जो डीएसपी बनने की राह देख रहे हैं. इस सवाल पर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बहुत से आरक्षक टीआई का प्रमोशन हो चुका है. ऊपर के स्तर के आईजी डीआईजी एडीजी का भी प्रमोशन हो चुका है. कुछ रिक्त पद हैं, लेकिन उम्मीदवार ज्यादा होने के कारण इसमें समय लग रहा है.

minister tamradhwaj sahu
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 12:24 AM IST

रायपुर: यातायात सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है. गृहमंत्री ने कहा कि यातायात के प्रति लोगों को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा, तभी यातायात सड़क सुरक्षा माह का सार्थक परिणाम देखने को मिलेगा.

अपराध रोकने के लिए मांगे सुझाव

राजधानी में हो रही लगातार हत्या को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विभाग या पुलिस की भूमिका में कोई कमी हो तो बताएं या फिर कोई बेहतर सुझाव दें. जिससे प्रदेश में हत्या और ब्लात्कार जैसे अपराध को रोका जा सके. 8 महीने से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रुकी हुई है. इस संबंध में गृह मंत्री ने दो अधिकारियों को नियुक्त किया था. उन्होंने कहा कि कोर्ट में प्रकरण रुका होने के कारण और कोरोना काल में विभाग का सारा अमला उसी में लगा हुआ था और इस संबंध में 3 महीने पहले अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें-छेरीखेड़ी ओवरब्रिज के नीचे मिली अज्ञात महिला की लाश

उन्होंने कहा कि इसका जल्द समाधान हो जाएगा. कई ऐसे इंस्पेक्टर हैं जो डीएसपी बनने की राह देख रहे हैं. इस सवाल पर प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि बहुत से आरक्षक टीआई का प्रमोशन हो चुका है. ऊपर के स्तर के आईजी डीआईजी एडीजी का भी प्रमोशन हो चुका है. कुछ रिक्त पद हैं, लेकिन उम्मीदवार ज्यादा होने के कारण इसमें समय लग रहा है.

महापौर एजाज ढेबर भी रहे मौजूद

सोमवार को राजधानी के बूढ़ा तालाब गार्डन में यातायात सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया और लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के साथ ही लोगों को जागरूक होने की बात कही. इस मौके पर एआईजी संजय शर्मा, आईजी आनंद छाबड़ा, कलेक्टर एस भारतीदासन, एसएसपी अजय यादव, नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर सहित ट्रैफिक विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

रायपुर: यातायात सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है. गृहमंत्री ने कहा कि यातायात के प्रति लोगों को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा, तभी यातायात सड़क सुरक्षा माह का सार्थक परिणाम देखने को मिलेगा.

अपराध रोकने के लिए मांगे सुझाव

राजधानी में हो रही लगातार हत्या को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विभाग या पुलिस की भूमिका में कोई कमी हो तो बताएं या फिर कोई बेहतर सुझाव दें. जिससे प्रदेश में हत्या और ब्लात्कार जैसे अपराध को रोका जा सके. 8 महीने से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रुकी हुई है. इस संबंध में गृह मंत्री ने दो अधिकारियों को नियुक्त किया था. उन्होंने कहा कि कोर्ट में प्रकरण रुका होने के कारण और कोरोना काल में विभाग का सारा अमला उसी में लगा हुआ था और इस संबंध में 3 महीने पहले अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

पढ़ें-छेरीखेड़ी ओवरब्रिज के नीचे मिली अज्ञात महिला की लाश

उन्होंने कहा कि इसका जल्द समाधान हो जाएगा. कई ऐसे इंस्पेक्टर हैं जो डीएसपी बनने की राह देख रहे हैं. इस सवाल पर प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि बहुत से आरक्षक टीआई का प्रमोशन हो चुका है. ऊपर के स्तर के आईजी डीआईजी एडीजी का भी प्रमोशन हो चुका है. कुछ रिक्त पद हैं, लेकिन उम्मीदवार ज्यादा होने के कारण इसमें समय लग रहा है.

महापौर एजाज ढेबर भी रहे मौजूद

सोमवार को राजधानी के बूढ़ा तालाब गार्डन में यातायात सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया और लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के साथ ही लोगों को जागरूक होने की बात कही. इस मौके पर एआईजी संजय शर्मा, आईजी आनंद छाबड़ा, कलेक्टर एस भारतीदासन, एसएसपी अजय यादव, नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर सहित ट्रैफिक विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 19, 2021, 12:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.