रायपुर : प्रदेश के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया के पिता आसाराम डहरिया का निधन हो गया है. आसाराम ने 81 वर्ष की उम्र में निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. डहरिया काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
अंतिम दर्शन के लिए आसाराम का पार्थिव शरीर रायपुर स्थित शताब्दी नगर के निवास में रखा जाएगा. जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार अभनपुर के छछानपैरी गांव में होगा.