रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून के आते ही प्रदेश भर में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार की तरह ही सोमवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के एक-दो जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भी भारी बारिश हो सकती है. इससे प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट भी हो सकती है. वहीं छत्तीसगढ़ में इस बार बादल जमकर बरस रहे हैं.
बता दें, 11 जून को छत्तीसगढ़ में मानसून प्रवेश कर चुका है और बारिश की शुरुआत बस्तर से हो चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सामान्य तिथि से एक हफ्ते पहले ही प्रदेश में दस्तक दे चुका है. वहीं राजधानी सहित कई हिस्सों में भी मानसून पहुंच चुका है, जिसकी वजह से रोजाना बारिश हो रही है. राजधानी में भी रविवार की रात से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है, जिसके कारण गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर तटीय ओडिशा तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. वहीं एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरुनी ओडिशा के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके अलावा एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.
पढ़ें: बालोद में रविवार शाम से हो रही मूसलाधार बारिश, खेत-खलिहान हुए जलमग्न
मौसम विज्ञानी के मुताबिक इन मौसमी तंत्रों के प्रभाव से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट संभव है. बता दें कि रविवार से छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से नदी-नाले भी उफान पर है. वहीं कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे लोगों को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.