रायपुर: छत्तीसगढ़ में फिर मौसम विभाग ने मौसम बदलने की संभावना जताई है. 13 और 14 अप्रैल को प्रदेश के कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ जगहों पर आंधी चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
क्यों बदल रहा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा अंदरूनी ओडिशा के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज हल्की वर्षा होने के अलावा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर आंधी भी चल सकती है. बंगाल की खाड़ी से नमी की आपूर्ति हो रही है, इसलिए प्रदेश के उत्तरी भाग में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.
राजधानी में चढ़ा पारा, गर्मी से परेशान हुए लोग
14 अप्रैल बुधवार को प्रदेश में एक द्रोणिका और नमी युक्त हवा के सक्रिय होते ही प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने और छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में गरज चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है.
यहां हो सकती है ओलावृष्टि
- जशपुर
- कोरबा
- सूरजपुर
- अंबिकापुर
- बलरामपुर