रायपुर: प्रदेश के मौसम में आज फिर एक बार बदलाव देखने मिल सकता है. द्रोणिका के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
एक द्रोणिका विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से आज प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. वहीं तापमान में मामूली वृद्धि भी होने की बात कही है.
तापमान में वृद्धी की संभावना
बारिश होने से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. कल राज्य के कुछ स्थानों में हुई झमाझम बारिश से मकानों को भारी नुकसान हुआ है. आंधी तूफान से बड़े पेड़ गिर गए हैं. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से पक्षियों की मौत हो गई है. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होने की भी संभावना जताई है.
WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना
वहीं उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है.