रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम में आज फिर एक बार तब्दीली देखने मिल सकता है. जिससे प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि एक द्रोणिका मध्यप्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाएं आ रही हैं. जिसके प्रभाव से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
ओले गिरने की संभावना
प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में जमकर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने और ओला गिरने की हुई संभावना जताई है. पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलवा देखने को मिला है. दो दिन पहले भी कई जिलों में तेज आंधी तूफान की वजह से कहीं घरों के छप्पर उड़ गए थे, तो कहीं सड़कों पर पेड़ गिरे थे.
बिलासपुरः आंधी-तूफान के साथ बारिश ने मचाई तबाही, हुआ भारी नुकसान
फसलों का हो रहा नुकसान
कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान होने और ओले गिरने से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. फसल बर्बादी के साथ सोसायटियों में रखा धान भीग रहा है. हालांकि सरकार ने शेड और चबूतरे बनावने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. लेकिन सब्जी और अनाज की फसल के लिए ये बदलता मौसम बहुत नुकसान पहुंचाने वाला है. लॉकडाउन के साथ मौसम की दोहरी मार किसानों को तोड़ कर रख देगी.