रायपुर: बुधवार को धमतरी में तेज आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई. यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से 3 मजदूरों की जान भी चली गई थी. मौसम फॉरकास्टिंग एजेंसी ने छत्तीसगढ़ में तेज-आंधी तूफान की चेतावनी जारी की है.
एजेंसी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. प्रदेश में कई जगह मौसम में बदलाव भी देखने को मिला है. लेकिन तापमान और गर्मी में कमी नहीं आई है.
प्रदेश के शहरों में तापमान-
जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री है.
रायपुर में न्यूनतम तापमान 32 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री है.
कोंडागांव में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री है.