ETV Bharat / state

budh rising in Aries: बुध का मेष राशि में होने जा रहा उदय, जानिए किस राशि पर कैसा पड़ेगा प्रभाव

author img

By

Published : May 8, 2023, 5:25 PM IST

बुध का मेष राशि में उदय 10 मई को हेने जा रहा है. इससे सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा. जानिए आपकी राशि पर बुध के मेष राशि में उदय से क्या प्रभाव पड़ेगा ?

Mercury Planet
बुध ग्रह
पंडित विनीत शर्मा

रायपुर: बुध ग्रह को वाणी का देवता कहा गया है. संवाद सुमति प्रज्ञा मेधा प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण ग्रह बुध को माना गया है. बुध ग्रह अपने आपमें एक शुभ ग्रह माना गया है. बुद्ध से सुमति, ज्ञान, बुद्धिमता, याददाश्त, वाचालता, वाकपटुता और संगीत आदि का बोध होता है. बुध ग्रह तात्कालिक बौद्धिक क्षमता को निर्धारित करता है. यह ग्रह पृथ्वी और सूर्य के बहुत नजदीक माना जाता है.

बुध ग्रह के अस्त होकर उदित होने की घटना 10 मई 2023 ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी के दिन होने वाली है. 10 मई को बुध ग्रह मेष राशि में उदय होगा.इससे राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा.

आइए जानते हैं बुध ग्रह के मेष राशि में उदय से किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा...

मेष: वाणी का संयमित उपयोग करें. संयम से चलने पर लाभ मिलेगा. दोस्तों का साथ मिल सकता है. सोच समझकर बुद्धिमता से निर्णय लें.

वृषभ: अनावश्यक व्यय हो सकता है. आय से अधिक व्यय हो सकते हैं. सावधानीपूर्वक चलें. गणेश चालीसा का पाठ करना श्रेष्ठ रहेगा.

मिथुन: आय की स्थिति बन सकती हैं. पुराने रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. इष्ट मित्रों का साथ मिल सकता है. वाणी का उपयोग समझदारी से करें.

कर्क: जीवन में उत्थान के योग है. श्रम से लाभ मिलेगा. प्रकृति के समीप होकर कार्य करने पर लाभ मिलेगा. मनोरथ पूर्ण होंगे.

सिंह: कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. भाग्यवर्धक स्थितियां बनेंगी. शत्रु पक्ष निर्बल होगा. धर्म-कर्म में रूचि हो सकती हैं. भौतिक सुख सुविधा की प्राप्ति होगी.

कन्या: कन्या राशि के जातकों के लिए परीक्षा का समय है. संयमित होकर कार्य करें. बौद्धिक क्षमता का विकास होगा. पराक्रम से दूर रहें. मित्रों का साथ मिल सकता है. संबंधों का नवीनीकरण होगा.

यह भी पढ़ें: Somvar Vrat: सोमवार का व्रत करने से मिलता है मनवांछित वर, इस विधि से करें पूजा

तुला: जीवन साथी का सहयोग मिल सकता है. संबंध बनाकर चलें. आत्मीयजनों से मेल मुलाकात होगी. भौतिक सुख सुविधा बढ़ेगी.

वृश्चिक: आलोचना से दूर रहें. शत्रुओं पर कूटनीतिक ढंग से विजय मिलने के योग. ऋण आदि को जल्दी से चुकाने का प्रयास करें.

धनु: आत्मीयजनों का साथ मिलेगा. बौद्धिक विकास होगा. नेतृत्व क्षमता विकसित होगी. कार्य में मन लगाएं.

मकर: मातृ पक्ष से संबंध अच्छे बनेंगे. कार्य क्षेत्र में लाभ मिलेगा. इष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगा.

कुंभ: सोच समझकर निर्णय लें. वाणी का मधुर प्रयोग करें. धनात्मकता से लाभ है. कौशल का विकास होगा. मित्रों का सहयोग मिल सकता है.

मीन: कुटुंब परिवार से लाभ के योग. परिवार में समय व्यतीत होगा. क्रोध आदि से बचें.

पंडित विनीत शर्मा

रायपुर: बुध ग्रह को वाणी का देवता कहा गया है. संवाद सुमति प्रज्ञा मेधा प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण ग्रह बुध को माना गया है. बुध ग्रह अपने आपमें एक शुभ ग्रह माना गया है. बुद्ध से सुमति, ज्ञान, बुद्धिमता, याददाश्त, वाचालता, वाकपटुता और संगीत आदि का बोध होता है. बुध ग्रह तात्कालिक बौद्धिक क्षमता को निर्धारित करता है. यह ग्रह पृथ्वी और सूर्य के बहुत नजदीक माना जाता है.

बुध ग्रह के अस्त होकर उदित होने की घटना 10 मई 2023 ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी के दिन होने वाली है. 10 मई को बुध ग्रह मेष राशि में उदय होगा.इससे राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा.

आइए जानते हैं बुध ग्रह के मेष राशि में उदय से किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा...

मेष: वाणी का संयमित उपयोग करें. संयम से चलने पर लाभ मिलेगा. दोस्तों का साथ मिल सकता है. सोच समझकर बुद्धिमता से निर्णय लें.

वृषभ: अनावश्यक व्यय हो सकता है. आय से अधिक व्यय हो सकते हैं. सावधानीपूर्वक चलें. गणेश चालीसा का पाठ करना श्रेष्ठ रहेगा.

मिथुन: आय की स्थिति बन सकती हैं. पुराने रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. इष्ट मित्रों का साथ मिल सकता है. वाणी का उपयोग समझदारी से करें.

कर्क: जीवन में उत्थान के योग है. श्रम से लाभ मिलेगा. प्रकृति के समीप होकर कार्य करने पर लाभ मिलेगा. मनोरथ पूर्ण होंगे.

सिंह: कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा. भाग्यवर्धक स्थितियां बनेंगी. शत्रु पक्ष निर्बल होगा. धर्म-कर्म में रूचि हो सकती हैं. भौतिक सुख सुविधा की प्राप्ति होगी.

कन्या: कन्या राशि के जातकों के लिए परीक्षा का समय है. संयमित होकर कार्य करें. बौद्धिक क्षमता का विकास होगा. पराक्रम से दूर रहें. मित्रों का साथ मिल सकता है. संबंधों का नवीनीकरण होगा.

यह भी पढ़ें: Somvar Vrat: सोमवार का व्रत करने से मिलता है मनवांछित वर, इस विधि से करें पूजा

तुला: जीवन साथी का सहयोग मिल सकता है. संबंध बनाकर चलें. आत्मीयजनों से मेल मुलाकात होगी. भौतिक सुख सुविधा बढ़ेगी.

वृश्चिक: आलोचना से दूर रहें. शत्रुओं पर कूटनीतिक ढंग से विजय मिलने के योग. ऋण आदि को जल्दी से चुकाने का प्रयास करें.

धनु: आत्मीयजनों का साथ मिलेगा. बौद्धिक विकास होगा. नेतृत्व क्षमता विकसित होगी. कार्य में मन लगाएं.

मकर: मातृ पक्ष से संबंध अच्छे बनेंगे. कार्य क्षेत्र में लाभ मिलेगा. इष्ट मित्रों का सहयोग मिलेगा.

कुंभ: सोच समझकर निर्णय लें. वाणी का मधुर प्रयोग करें. धनात्मकता से लाभ है. कौशल का विकास होगा. मित्रों का सहयोग मिल सकता है.

मीन: कुटुंब परिवार से लाभ के योग. परिवार में समय व्यतीत होगा. क्रोध आदि से बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.