ETV Bharat / state

दोस्त ने युवती से ठगे 6 लाख रुपये, मैट्रिमोनियल साइट से हुई थी पहचान - शादी डॉट कॉम से ठगी

खुद को बड़ा डॉक्टर बताकर आरोपी ने पीड़िता से 6 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए पीड़िता से 4 किस्तों में 6 लाख रुपये जमा कराए. पीड़िता ने ठगी की शिकायत आमानाका पुलिस थाने में की है

Accused cheated  6 lakh rupees from the women at raipur
पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 7:51 PM IST

रायपुर : राजधानी में युवती से 6 लाख रुपये की ठगी की वारदात सामने आई है. ठगी का आरोपी कोई और नहीं पीड़िता का दोस्त ही है, जिससे उसकी पहचान एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी. युवक ने खुद को लंदन का डॉक्टर बताकर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

महिला से 6 लाख की ठगी

दरअसल दोनों की पहचान एक मैरिज साइट के जरिए हुई. शातिर ठग ने युवती से जान पहचान बढ़ाकर कीमती पार्सल भेजने का झांसा दिया और उसे छुड़ाने के बदले 6 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि हर्षित विहार फेस 2 मोहबा बाजार निवासी आर स्वाति का 3 फरवरी को मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक शख्स से परिचय हुआ. इस दौरान आरोपी ने अपना नाम अजय रेयांस बताते हुए खुद को लंदन में डॉक्टर बताया था.

पढ़ें : मुंगेली: आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाने को किया गया सील

फोन पर शुरू हुई बातचीत
आरोपी ने युवती से परिचय बढ़ाते हुए फोन पर बातचीत शुरू कर दी और खुद के इंटरव्यू का बहाना बताकर महाराष्ट्र के पुणे आने की जानकारी दी. उसने युवती से कहा कि, वो ज्यादा करेंसी लेकर लंदन से इंडिया नहीं आ सकता. इस दौरान आरोपी ने युवती के नाम कीमती पार्सल भेजने का झांसा दिया और उसे लेने के लिए 6 लाख रुपये की रकम चुकाने की भी बात कही. युवती आरोपी की बातों को सच मानकर रकम चुकाने के लिए तैयार हो गई.

एक अज्ञात नंबर से फोन आया

इसके बाद युवती के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें पार्सल को ले जाने की बात कही गई. इसके बाद पीड़ित महिला के पास एक दूसरे नंबर से फोन आया जिसमे सामने वाली महिला ने खुद को कस्टम विभाग दिल्ली से होने की जानकारी दी. इसके बाद अज्ञात महिला ने पीड़िता से पार्सल का क्लीयरेंस चार्ज देने की बात कही. महिला के कहने पर पीड़िता स्वाति ने अलग-अलग बैंक खाते में चार किस्तों में 6 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए. पैसे जमा करने के बाद में युवती को ठगे जाने का एहसास हुआ, इसके बाद युवती ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई.


पहले भी घट चुकी है कई घटनाएं
बता दें कि इसके पहले भी राजधानी में अलग-अलग थानों में ऑनलाइन ठगी की कई घटनाएं हुई हैं. पुलिस इसके लिए लोगों से अपील करने के साथ ही सतर्क रहने और ठगी से बचने के लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं. बावजूद इसके आज भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.

रायपुर : राजधानी में युवती से 6 लाख रुपये की ठगी की वारदात सामने आई है. ठगी का आरोपी कोई और नहीं पीड़िता का दोस्त ही है, जिससे उसकी पहचान एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी. युवक ने खुद को लंदन का डॉक्टर बताकर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

महिला से 6 लाख की ठगी

दरअसल दोनों की पहचान एक मैरिज साइट के जरिए हुई. शातिर ठग ने युवती से जान पहचान बढ़ाकर कीमती पार्सल भेजने का झांसा दिया और उसे छुड़ाने के बदले 6 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि हर्षित विहार फेस 2 मोहबा बाजार निवासी आर स्वाति का 3 फरवरी को मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक शख्स से परिचय हुआ. इस दौरान आरोपी ने अपना नाम अजय रेयांस बताते हुए खुद को लंदन में डॉक्टर बताया था.

पढ़ें : मुंगेली: आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद थाने को किया गया सील

फोन पर शुरू हुई बातचीत
आरोपी ने युवती से परिचय बढ़ाते हुए फोन पर बातचीत शुरू कर दी और खुद के इंटरव्यू का बहाना बताकर महाराष्ट्र के पुणे आने की जानकारी दी. उसने युवती से कहा कि, वो ज्यादा करेंसी लेकर लंदन से इंडिया नहीं आ सकता. इस दौरान आरोपी ने युवती के नाम कीमती पार्सल भेजने का झांसा दिया और उसे लेने के लिए 6 लाख रुपये की रकम चुकाने की भी बात कही. युवती आरोपी की बातों को सच मानकर रकम चुकाने के लिए तैयार हो गई.

एक अज्ञात नंबर से फोन आया

इसके बाद युवती के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें पार्सल को ले जाने की बात कही गई. इसके बाद पीड़ित महिला के पास एक दूसरे नंबर से फोन आया जिसमे सामने वाली महिला ने खुद को कस्टम विभाग दिल्ली से होने की जानकारी दी. इसके बाद अज्ञात महिला ने पीड़िता से पार्सल का क्लीयरेंस चार्ज देने की बात कही. महिला के कहने पर पीड़िता स्वाति ने अलग-अलग बैंक खाते में चार किस्तों में 6 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए. पैसे जमा करने के बाद में युवती को ठगे जाने का एहसास हुआ, इसके बाद युवती ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई.


पहले भी घट चुकी है कई घटनाएं
बता दें कि इसके पहले भी राजधानी में अलग-अलग थानों में ऑनलाइन ठगी की कई घटनाएं हुई हैं. पुलिस इसके लिए लोगों से अपील करने के साथ ही सतर्क रहने और ठगी से बचने के लिए कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं. बावजूद इसके आज भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.

Last Updated : Jun 6, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.