रायपुर: राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य हर्षिता पांडेय ने प्रदेश में शराब दुकानों के खुलने के विरोध में मुहीम शुरू की है. उन्होंने लोगों से अपने-अपने घर पर ही शराब बिक्री का विरोध करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 'शराबबंदी का पोस्टर बनाकर छत पर या अपने घर के आंगन में लगाकर विरोध करने और स्लोगन के साथ पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने की अपील की है. रविवार 10 मई को शाम 5 बजे सोशल मीडिया पर एकसाथ आकर शराबबंदी के लिए संदेश देने के लिए प्रेरित किया है. शराब बिक्री शुरू होने के बाद बढ़ रही घरेलू हिंसा के मामले को देखते हुए शराब बिक्री बंद करने की मांग की है.
पूरे देश की गिरती अर्थव्यवस्था के मद्देनजर 4 मई से केंद्र सरकार ने शराब दुकान खोलने की अनुमति दे दी थी. छत्तीसगढ़ में भी लॉकडाउन के तीसरे फेस में मिली छूट के बाद शराब की दुकानें खोली जा रही है. जब से शराब की दुकानें खुली हैं, तब से ही बड़ी संख्या में महिलाएं इसका विरोध कर रही हैं. वहीं शराब दुकानों के बाद की अलग-अलग तस्वीरें भी नजर आ रही है, जहां पर लोग शराब पीने और खरीदने के लिए आधी रात से ही लाइन लग जाते हैं. शराब दुकानों के बाहर काफी भीड़ देखने को भी मिल रही है'.
रायपुर: लॉकडाउन में पुरुष भी हो रहे घरेलू हिंसा के शिकार
शराबबंदी को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील
शराब दुकानों के खुलने से लोग अपने घरों से बिना किसी डर के निकल रहे हैं. शराब पीकर लोग सड़कों पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. साथ ही घरेलू हिंसा और अन्य अपराध बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दुकानों के सामने तैनात पुलिस भी पोस्टर लगाकर शराब लेने पहुंचे लोगों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए जागरूक कर रहे है. इस कड़ी में महिला आयोग की सदस्य ने भी महिलाओं और अन्य से रविवार को शराबबंदी पर पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया के जरिए शराब बिक्री का विरोध करने की अपील की है.