रायपुर : गणेश चतुर्थी सहित रविवार तक तीन दिनों की सरकारी छुट्टी होने के कारण 21 अगस्त को मेकाहारा में ओपीडी खुला रहेगा. यह ओपीडी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक खुला रहा. त्योहार के कारण 21 अगस्त को हरितालिका तीज का पर्व, 22 को गणेश चतुर्थी एवं 23 को रविवार है. लेकिन कोरोना संकट की स्थिति को देखते हुए तीनों दिन ओपीडी खुली रहेंगी.
कोरोना संकटकाल को देखते हुए अस्पातल पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. अंबेडकर अस्पताल का ओपीडी शुक्रवार को अवकाश के दिन भी दो घंटे खुला रहा. तीज त्योहारों को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अस्पताल बंद रहे. लेकिन अस्पताल को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बाह्य रोगी विभाग सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुला रहा. वहीं आपातकाल सेवाएं चौबीस घंटे के लिए यथावत जारी रहेगी.
पढ़ें : जड़ी-बूटियों से बने 'आयुर्वेदिक गणपति', कोरोना काल में दे रहे काढ़ा पीने का संदेश
इसी तरह से सर्दी-खांसी-बुखार और कोविड-19 को देखते हुए OPD खुला रहा. प्रदेश में रोजाना कोरोना के सैकड़ों केस सामने आ रहे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार टेस्टिंग और ट्रेसिंग को बढ़ावा दे रहा है. इसे देखते हुए ये ओपीडी बंद नहीं की गई, जिस भी व्यक्ति को लगता है कि उसमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं, तो वह जांच करवा सकता है.
34 नए कोरोना मरीजों की पहचान
अम्बिकापुर में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. कुल 34 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. बड़ी बात यह है कि अब सरगुजा में पुलिस विभाग में कोरोना ने दस्तक दे दी है. महिला SDOP और उनके पति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.