रायपुर: छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास और दूसरे मुद्दों पर रेलवे मीटिंग हुई. मीटिंग में रायपुर सांसद सुनील सोनी, कांकेर सांसद मोहन मंडावी के साथ बिलासपुर सांसद अरुण साव सांसद, दुर्ग सांसद विजय बघेल और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी मौजूद रहे.
केंद्र सरकार ने ट्रेन में चना और मूंगफली बेचने वालों पर रोक लगाने का फैसला लिया है. इस फैसले से छत्तीसगढ़ में सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे, इस बात को लेकर बैठक में विचार किया गया. चर्चा के दौरान कहा गया कि 'चना और मूंगफली बेचने वाले लोगों को रेलवे की तरफ से एक कार्ड दिया जाए, ताकि वे यह काम कर अपने साथ परिवार का पेट पाल सकें'.
पढ़ें - हिन्दी दिवस: मिलिए विनोद कुमार शुक्ल से, जिनके हाथों से गद्य और पद्य समान धारा से बहा
रेलवे महाप्रबंधक विजय वर्गीय ने बताया
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सौजन्य से जल्द ही रायपुर को 100 बिस्तर वाले अस्पताल की सौगात मिलेगी. इससे न केवल रेलवे कर्मचारियों को बल्कि राजधानी के रहवासियों को भी फायदा होगा. मीटिंग में विकास के आयामों को लेकर चर्चा की गई. कई प्रस्तावों पर बातचीत के साथ ही पहले से चल रही परियोजनाओं में तेजी लाने को लेकर भी रणनीति बनाई गई.