रायपुर: देश के हर राज्य के कोरोना अस्पतालों के बाहर इस वक्त सिर्फ दुआएं करते और ऑक्सीजन की गुहार लगाते लोग नजर आ रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक समेत कई राज्य बुरी तरह से इस महामारी की चपेट में हैं. सेना और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ देश के उन प्रदेशों में शामिल हैं, जहां कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल चुका है. यहां के सभी जिलों में लॉकडाउन है. लेकिन ये स्टेट न सिर्फ अपने हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहा है बल्कि दूसरे राज्यों को भी 'संजीवनी' भेज रहा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. यहां की ऑक्सीजन देश के अन्य प्रदेशों के लिए लाइफ लाइन बनी है. बीते 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से 2706.95 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति दूसरे राज्यों में की गई है.
11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कितने टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई ?
- छत्तीसगढ़ से कर्नाटक को 16.82 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजा गया.
- आंध्र प्रदेश को 176.69 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई.
- मध्य प्रदेश को 801.22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भेजा गया.
- गुजरात को 120.42 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई हुई.
- तेलंगाना को 578 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की गई
- महाराष्ट्र को 1013.8 मीट्रिक टन मेडिकल आक्सीजन की आपूर्ति की गई है.
छत्तीसगढ़ में हर दिन ऑक्सीजन का कितना उत्पादन ?
छत्तीसगढ़ में हर रोज 386.92 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस का उत्पादन हो रहा है. वर्तमान में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 5 हजार 898 मरीजों के लिए प्रतिदिन 110.30 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. प्रदेश के सभी शासकीय और निजी चिकित्सालयों में डिमांड के अनुरूप ऑक्सीजन गैस की लगातार आपूर्ति की जा रही है. कोविड-19 मरीजों के लिए स्थापित कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल, कोविड केयर सेंटर्स में ऑक्सीजन प्लांट, जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के मरीजों को ऑक्सीजन लगातार उपलब्ध कराई जा रही है. ये डाटा सरकार की तरफ से दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ी ऑक्सीजन की खपत
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में बीते 14 मार्च से ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने से ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ी है. 14 मार्च की स्थिति में राज्य में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मात्र 197 मरीजों के लिए 3.68 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, जो अप्रैल की स्थिति में बढ़कर 110.30 मीट्रिक टन हो गई है.
छत्तीसगढ़ में कुल 27 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट
राज्य में पीएसए ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की संख्या कुल 27 है. यहां रोजाना 176.92 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस का उत्पादन किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य के दो लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मैन्युफेक्चर्स रोजाना 210 मीट्रिक टन एयर डिस्टिलेशन यूनिट और पीएसए ऑक्सीजन जनरेट कर रहे हैं. इस प्रकार राज्य में कुल 29 प्लांट में 386.92 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का प्रोडक्शन किया जा रहा है.
ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट्स में प्रतिदिन हो रहा इतना उत्पादन-
- मेसर्स प्रॉक्सिया इंडिया लिमिटेड भिलाई स्टील प्लांट भिलाई में 195 मीट्रिक टन एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन गैस) का उत्पादन प्रतिदिन किया जा रहा है.
- निर्माता मेसर्स लूपिन गैस उरला में प्रतिदिन 9.32 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन.
- मेसर्स स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भिलाई स्टील प्लांट में 15 मीट्रिक टन प्रोडक्शन.
- मेसर्स पीएस गैस कुरांडी जगदलपुर में 2.8 मीट्रिक टन उत्पादन.
- मेसर्स विद्या गैस इंडस्ट्रिज सूरजपुर में 5.45 मीट्रिक टन प्रोडक्शन.
- मेसर्स सर्वमंगला गैस रजगामर रोड कोरबा में 5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन.
- मेसर्स अतुल ऑक्सीजन कंपनी रसमड़ा दुर्ग में 7.8 मीट्रिक टन उत्पादन.
- मेसर्स अतुल ऑक्सीजन कंपनी नंदनी रोड भिलाई में 7.8 मीट्रिक टन प्रोडक्शन.
- मेसर्स सिद्धि विनायक रायगढ़ में 5 मीट्रिक टन उत्पादन.
- मेसर्स सत्गुरू ऑक्सीजन कंपनी बिलासपुर में 5 मीट्रिक टन प्रोडक्शन.
- मेसर्स जीपी गैसेस जगदलपुर, मेसर्स जीएनएस गैसेस और मेसर्स श्री कृष्णा ऑक्सीजन उरला रायपुर में 1 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन.
- श्री रायपुर सीमेंट प्लांट सिमगा बलौदाबाजार और श्री बालाजी एयर प्रोडक्ट कोरबा में 1-1 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का प्रोडक्शन.
- मेसर्स ऋषि गैसेस में 2.95 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन.
- मेसर्स श्री बालाजी गैसेस रजगामार रोड कोरबा, मेसर्स रामा गैसेस सोमनी राजनांदगांव में 2 मीट्रिक टन.
- मेसर्स श्री बालाजी गैसेस सिरगिट्टी बिलासपुर में भी 2 मीट्रिक टन प्रोडक्शन.
- मेसर्स विंध्याचल ऑक्सीजन गिरवानी रोड रायगढ़ में 5.4 मीट्रिक टन उत्पादन.
- मेसर्स गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड रायपुर में 3.12 मीट्रिक टन प्रोडक्शन हो रहा है.
- मेसर्स अमृत मेटल एंड गैसेस उरला रायपुर में 1.09 मीट्रिक टन उत्पादन हो रहा है.
- मेसर्स पंकज ऑक्सीजन लिमिटेड उरला रायपुर में 6.23 मीट्रिक टन प्रोडक्शन हो रहा है.
- मेसर्स बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड तंडवा तिल्दा में 13.65 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्रोडक्शन.
- मेसर्स रायपुर कार्बाेनिक्स उरला रायपुर में 3.64 मीट्रिक टन उत्पादन.
- मेसर्स महामाया स्टील सरोरा रायपुर में 1.87 मीट्रिक टन उत्पादन.
- मेसर्स नहाटा मेटल एंड एयर प्रोडक्ट में 34.2 मीट्रिक टन प्रोडक्शन हर दिन हो रहा है.
- मेसर्स साकेत इंडस्ट्रियल में 22.8 मीट्रिक टन ऑक्सीजन गैस का प्रोडक्शन रोजाना किया जा रहा है.
- मेसर्स जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड खरसिया रोड रायगढ़ में 15 मीट्रिक टन उत्पादन.