रायपुर: लॉकडाउन के बाद अब एयरपोर्ट में आवाजाही करने वालो से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने का इंतजाम कर लिया गया है. एयरपोर्ट आने-जाने वाले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी स्थानों पर मार्किंग की गई है. लॉकडाउन के कारण एयरपोर्ट बंद है और सुरक्षा के मद्देनजर यहां कई बार सैनिटाइजन भी करवाया जा चुका है.
कार्गो प्लेन की जारी है आवाजाही
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से मिली गाइडलाइन के बाद ही स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में इसकी प्रक्रिया पूरी की गई है. वर्तमान में नियमित रूप से साफ सफाई हो रही है और जरूरत होने पर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है. रायपुर एयरपोर्ट में यात्री विमान की आवाजाही बंद है. आवश्यकता होने पर विभिन्न तरह की राहत सामग्री लेकर कार्गो प्लेन की आवाजाही की जा रही है. अब तक यहां एलाइंस एयर की कार्गो के साथ वायुसेना का हैलिकॉप्टर भी राहत सामग्री लेकर आ चुका है.