रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री के पीए के नाम से कॉल कर लोगों से रुपए की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को कॉल कर खुद को मंत्री का पीए बता रहा था. बता दें कि आरोपी लॉकडाउन में फंसे लोगों का सहयोग करने के नाम पर रुपए की मांग कर रहा था. आरोपी का नाम बलदेव सिंह सहगल बताया जा रहा है.
लॉकडाउन में फंसे लोगों का सहयोग करने के नाम पर आरोपी बलदेव सिंह सहगल लोगों को फोन कर लाखों रुपए की मांग कर रहा था. जिस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे मुंबई पुलिस की मदद से बांद्रा से गिरफ्तार किया है. आरोपी बलदेव सिंह सहगल पंजाब के मोहाली का रहने वाला है. राजधानी से पुलिस की टीम को मुंबई, आरोपी को लेने के लिए रवाना किया गया है.
पढ़ें-बिलासपुर: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करते थे वसूली, 7 गिरफ्तार
मदद का झांसा देकर करता था फ्रॉड
आरोपी ने इसी तरह कई लोगों को फोन कर पैसों की मांग की और गरीब और फंसे लोगों को सहायता दिलाने का झांसा दिया. इसकी शिकायत सिविल लाइंस थाने में पहुंची. पुलिस ने कॉल के आधार पर नंबरों की जांच-पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के नंबर का वेरिफिकेशन किया तब जाकर पता चला कि आरोपी लोगों को झांसे में लेकर फ्रॉड करता है.