रायपुर: तेलीबांधा रिंग रोड नंबर-1 आर्च ब्रिज के नीचे नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं नर कंकाल की सूचना मिलते ही भारी संख्या में भीड़ ब्रिज के नीचे और ऊपर इकट्ठा हो गई. फिलहाल कंकाल को जांच के लिए भेज दिया गया है और पुलिस गुमशुदा इंसानों की फाइल खंगालने में लगी है.
पुलिस कर रही है रिपोर्ट का इंतजार
बता दें कि पूरा मामला रविवार की रात का है. जब आर्च ब्रिज के नीचे लोगों ने नर कंकाल को नाली में देखा, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि कंकाल किसका है, यह पता नहीं चल सका है पर पुलिस रिपोर्ट का वेट कर रही है और रिपोर्ट मिलते ही जांच शुरू होगी.