ETV Bharat / state

मकर संक्रांति: यहां देखें करारे मुर्रा लड्डू बनाने की रेसिपी - मुर्रा लड्डू बनाने की रेसिपी

मकर संक्रांति यानी मुर्रा और तिल के लड्डू. संक्रांति पर हर कोई मुर्रा के और तिल के लड्डू जरूर बनाता है. कई बार मुर्रा के लड्डू ठीक से बन नहीं पाते हैं, तो परेशान मत होइए. ETV भारत लेकर आया है, करारे मुर्रा लड्डू बनाने की रेसिपी. इस संक्रांति बनाइए गुड़ और मुर्रा के करारे लड्डू.

make-murra-laddu-with-jaggery-on-makar-sankranti
देखें करारे मुर्रा लड्डू बनाने की रेसिपी
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 7:17 PM IST

रायपुर: स्नान, दान का पर्व मकर संक्राति पूरे भारत में उल्लास के साथ मनाया जाता है. सूर्य जब धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है, तो इस राशि परिवर्तन को मकर संक्रांति कहा जाता है. इस दिन स्नान के बाद खिचड़ी का दान करने का विशेष महत्व माना जाता है. तिल, लाई और गुड़ के लड्डू बनते हैं, जिन्हें सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है.

मकर संक्रांति पर बनाइए मुर्रा लड्डू

कुकिंग एक्सपर्ट से जानिए करारे मुर्रा लड्डू बनाने की रेसिपी

ETV भारत आपको आज मुर्रा, जिसे कई जगह लाई भी कहा जाता है, उसे बनाने की रेसिपी बता रहा है. कुकिंग एक्सपर्ट ममता अवधिया ने मुर्रा लड्डू बनाने की विधि बताई है. इसके लिए आपको मुर्रा और गुड़ की जरूरत पड़ेगी. मुर्रा का कुरकुरा होना और गुड़ का सही पकना जरूरी है.

पढ़ें: बेहद आसान है औषधीय गुणों से भरपूर बादाम का हलवा

गुड़ को धीमी आंच पर पकाएं

ममता अवधिया ने बताया कि जितना मुर्रा आपके पास है, उसका आधा गुड़ पका कर रखें. गुड़ धीमी आंच पर पकाना है. उसे पानी में डाल देखते रहना है. गर्म गुड़ जब पानी में थोड़ा बंधने लगे, तो समझ लीजिए अब लड्डू बंध सकते हैं.

मुर्रा के ऊपर ही गुड़ का पाग डालिए

मुर्रा को किसी बर्तन में डालने से पहले थोड़ा तेल लगा दीजिए. हमेशा मुर्रा के ऊपर गुड़ को डालिए. गुड़ के ऊपर मुर्रा डालने की गलती न कीजिए. मुर्रा पर गुड़ डालकर अच्छे से मिला लीजिए. इसके बाद हाथ में तेल लगाकर हल्के-हल्के हाथों से लड्डू बनाइए. पहले से बंधे लड्डू ठंडे होने के बाद दोबारा शेप में लाने के लिए कड़े हाथों से बांध लीजिए.

रायपुर: स्नान, दान का पर्व मकर संक्राति पूरे भारत में उल्लास के साथ मनाया जाता है. सूर्य जब धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है, तो इस राशि परिवर्तन को मकर संक्रांति कहा जाता है. इस दिन स्नान के बाद खिचड़ी का दान करने का विशेष महत्व माना जाता है. तिल, लाई और गुड़ के लड्डू बनते हैं, जिन्हें सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है.

मकर संक्रांति पर बनाइए मुर्रा लड्डू

कुकिंग एक्सपर्ट से जानिए करारे मुर्रा लड्डू बनाने की रेसिपी

ETV भारत आपको आज मुर्रा, जिसे कई जगह लाई भी कहा जाता है, उसे बनाने की रेसिपी बता रहा है. कुकिंग एक्सपर्ट ममता अवधिया ने मुर्रा लड्डू बनाने की विधि बताई है. इसके लिए आपको मुर्रा और गुड़ की जरूरत पड़ेगी. मुर्रा का कुरकुरा होना और गुड़ का सही पकना जरूरी है.

पढ़ें: बेहद आसान है औषधीय गुणों से भरपूर बादाम का हलवा

गुड़ को धीमी आंच पर पकाएं

ममता अवधिया ने बताया कि जितना मुर्रा आपके पास है, उसका आधा गुड़ पका कर रखें. गुड़ धीमी आंच पर पकाना है. उसे पानी में डाल देखते रहना है. गर्म गुड़ जब पानी में थोड़ा बंधने लगे, तो समझ लीजिए अब लड्डू बंध सकते हैं.

मुर्रा के ऊपर ही गुड़ का पाग डालिए

मुर्रा को किसी बर्तन में डालने से पहले थोड़ा तेल लगा दीजिए. हमेशा मुर्रा के ऊपर गुड़ को डालिए. गुड़ के ऊपर मुर्रा डालने की गलती न कीजिए. मुर्रा पर गुड़ डालकर अच्छे से मिला लीजिए. इसके बाद हाथ में तेल लगाकर हल्के-हल्के हाथों से लड्डू बनाइए. पहले से बंधे लड्डू ठंडे होने के बाद दोबारा शेप में लाने के लिए कड़े हाथों से बांध लीजिए.

Last Updated : Jan 5, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.