AIIMS रायपुर ने मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में Covid19 टेस्टिंग लैब की स्थापना को मंजूरी दे दी है,इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अब 4 RTPCR टेस्टिंग लैब होंगे. इनमें से रायपुर में 2, रायगढ़ और जगदलपुर में 1 है.
COVID19 UPDATE: सूरजपुर के 3 मरीज पॉजिटिव, कुल एक्टिव केस 4 - रायपुर एम्स
20:01 April 30
छत्तीसगढ़ में अब 4 RTPCR टेस्टिंग लैब
-
AIIMS Raipur has approved setting up of Covid19 testing lab at Govt Medical College Raigarh. Now we've 4 RTPCR testings facilities (2 at Raipur,1 each at Raigarh & Jagdalpur) and 2 more in pipeline.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This will help us expand testing capacity in Chhattisgarh & isolate Coronavirus!
">AIIMS Raipur has approved setting up of Covid19 testing lab at Govt Medical College Raigarh. Now we've 4 RTPCR testings facilities (2 at Raipur,1 each at Raigarh & Jagdalpur) and 2 more in pipeline.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 30, 2020
This will help us expand testing capacity in Chhattisgarh & isolate Coronavirus!AIIMS Raipur has approved setting up of Covid19 testing lab at Govt Medical College Raigarh. Now we've 4 RTPCR testings facilities (2 at Raipur,1 each at Raigarh & Jagdalpur) and 2 more in pipeline.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 30, 2020
This will help us expand testing capacity in Chhattisgarh & isolate Coronavirus!
16:04 April 30
संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आ गई है. एम्स रायपुर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
15:23 April 30
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्थगित की 10वीं-12वीं की परीक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं कक्षा की बचे हुई परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शेष परीक्षाओं को 4 से 8 मई तक आयोजित करने का निर्णय लिया था.लॉकडाउन 3 मई तक होने की वजह से विभाग ने परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है.
15:09 April 30
हॉट स्पॉट कटघोरा कोरोना मुक्त हुआ
सूरजपुर के तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव केस अब 4 हैं. राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ का कोरोना हॉट स्पॉट कोरबा का कटघोरा कोविड 19 मुक्त हो गया है. यहां के 28 मरीज पॉजिटिव मिले थे, सभी स्वस्थ हो गए हैं.
कोरबा- 28, सभी स्वस्थ
रायपुर- 6, एक एक्टिव
दुर्ग- 1, स्वस्थ
बिलासपुर- 1 मरीज, अब स्वस्थ
राजनांदगांव- 1 मरीज, अब स्वस्थ
09:27 April 30
COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 2 और मरीज आज हो सकते हैं डिस्चार्ज, सीएम ने दी जानकारी
-
#CoronaVirusUpdates
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा।
वर्तमान में अन्य 2 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सूरजपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आज दोपहर तक आने के बाद उनकी पुष्टि होगी।
आशा है सभी जल्द स्वस्थ होंगे।
">#CoronaVirusUpdates
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2020
कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा।
वर्तमान में अन्य 2 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सूरजपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आज दोपहर तक आने के बाद उनकी पुष्टि होगी।
आशा है सभी जल्द स्वस्थ होंगे।#CoronaVirusUpdates
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2020
कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा।
वर्तमान में अन्य 2 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सूरजपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आज दोपहर तक आने के बाद उनकी पुष्टि होगी।
आशा है सभी जल्द स्वस्थ होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रायपुर एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित 2 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उन्हें आज ही डिस्चार्ज किया जाएगा. ये दोनों की मरीज कोरबा के कटघोरा से हैं. इनके डिस्चार्ज होने के साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 2 हो जाएगी.
09:11 April 30
COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 4 कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 38 कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. इसमें से 34 संक्रमित अबतक पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. इसके साथ प्रदेश में कुल 4 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में रैपिड टेस्ट किट से जांच के बाद सूरजपुर के 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल सभी को स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध की श्रेणी में रखा है. इसके अलावा जशपुर में भी एक मजदूर को भी संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है. इन सभी को रायपुर के एम्स में फिर से जांच की जाएगी. फिलहाल रैपिड टेस्ट किट से जांच पर रोक लगा दिया गया है.
20:01 April 30
छत्तीसगढ़ में अब 4 RTPCR टेस्टिंग लैब
-
AIIMS Raipur has approved setting up of Covid19 testing lab at Govt Medical College Raigarh. Now we've 4 RTPCR testings facilities (2 at Raipur,1 each at Raigarh & Jagdalpur) and 2 more in pipeline.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
This will help us expand testing capacity in Chhattisgarh & isolate Coronavirus!
">AIIMS Raipur has approved setting up of Covid19 testing lab at Govt Medical College Raigarh. Now we've 4 RTPCR testings facilities (2 at Raipur,1 each at Raigarh & Jagdalpur) and 2 more in pipeline.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 30, 2020
This will help us expand testing capacity in Chhattisgarh & isolate Coronavirus!AIIMS Raipur has approved setting up of Covid19 testing lab at Govt Medical College Raigarh. Now we've 4 RTPCR testings facilities (2 at Raipur,1 each at Raigarh & Jagdalpur) and 2 more in pipeline.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 30, 2020
This will help us expand testing capacity in Chhattisgarh & isolate Coronavirus!
AIIMS रायपुर ने मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में Covid19 टेस्टिंग लैब की स्थापना को मंजूरी दे दी है,इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में अब 4 RTPCR टेस्टिंग लैब होंगे. इनमें से रायपुर में 2, रायगढ़ और जगदलपुर में 1 है.
16:04 April 30
संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के संदिग्ध की जांच रिपोर्ट आ गई है. एम्स रायपुर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
15:23 April 30
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्थगित की 10वीं-12वीं की परीक्षा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं कक्षा की बचे हुई परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शेष परीक्षाओं को 4 से 8 मई तक आयोजित करने का निर्णय लिया था.लॉकडाउन 3 मई तक होने की वजह से विभाग ने परीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है.
15:09 April 30
हॉट स्पॉट कटघोरा कोरोना मुक्त हुआ
सूरजपुर के तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव केस अब 4 हैं. राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ का कोरोना हॉट स्पॉट कोरबा का कटघोरा कोविड 19 मुक्त हो गया है. यहां के 28 मरीज पॉजिटिव मिले थे, सभी स्वस्थ हो गए हैं.
कोरबा- 28, सभी स्वस्थ
रायपुर- 6, एक एक्टिव
दुर्ग- 1, स्वस्थ
बिलासपुर- 1 मरीज, अब स्वस्थ
राजनांदगांव- 1 मरीज, अब स्वस्थ
09:27 April 30
COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 2 और मरीज आज हो सकते हैं डिस्चार्ज, सीएम ने दी जानकारी
-
#CoronaVirusUpdates
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा।
वर्तमान में अन्य 2 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सूरजपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आज दोपहर तक आने के बाद उनकी पुष्टि होगी।
आशा है सभी जल्द स्वस्थ होंगे।
">#CoronaVirusUpdates
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2020
कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा।
वर्तमान में अन्य 2 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सूरजपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आज दोपहर तक आने के बाद उनकी पुष्टि होगी।
आशा है सभी जल्द स्वस्थ होंगे।#CoronaVirusUpdates
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2020
कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा।
वर्तमान में अन्य 2 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सूरजपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आज दोपहर तक आने के बाद उनकी पुष्टि होगी।
आशा है सभी जल्द स्वस्थ होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रायपुर एम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित 2 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उन्हें आज ही डिस्चार्ज किया जाएगा. ये दोनों की मरीज कोरबा के कटघोरा से हैं. इनके डिस्चार्ज होने के साथ ही छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 2 हो जाएगी.
09:11 April 30
COVID19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 4 कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 38 कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. इसमें से 34 संक्रमित अबतक पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. इसके साथ प्रदेश में कुल 4 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में रैपिड टेस्ट किट से जांच के बाद सूरजपुर के 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल सभी को स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध की श्रेणी में रखा है. इसके अलावा जशपुर में भी एक मजदूर को भी संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है. इन सभी को रायपुर के एम्स में फिर से जांच की जाएगी. फिलहाल रैपिड टेस्ट किट से जांच पर रोक लगा दिया गया है.