रायपुर: दक्षिण पश्चिम मानसून (south west monsoon ) अब पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो गया है. रविवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं कहीं पर तेज बारिश भी हुई है. राजधानी में दोपहर के बाद बादल गरजने के साथ ही अच्छी बारिश हुई है. इसके पहले शुक्रवार को राजधानी में बारिश (rain in raipur) हुई थी. रविवार की सुबह तक तेज धूप के कारण गर्मी और उमस महसूस हो रही थी.
आज छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में होगी बारिश
सोमवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश (heavy rain ) होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मानसून की बारिश बनी आफत, निचले इलाकों में भरा पानी
दो से तीन दिनों में ओडिशा और झारखंड पहुंचेगा मानसून
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में मानसून (monsoon) के ओडिशाा, झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है. एक द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास के तटीय क्षेत्रों में दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, उत्तर ओडिशाा, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड होते हुए समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से पश्चिम अरब सागर तक दक्षिण छत्तीसगढ़, उत्तरी तेलंगाना, उत्तरी कर्नाटक और दक्षिण कोंकण तक स्थित है.