रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम में फिर एक बार बदलाव देखने को मिल सकता है. अगले 24 घंटे में रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि इसके बाद 22 जनवरी यानी कल उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बिलासपुर, कोरिया और अंबिकापुर में बादल छाए रहेंगे.
हरियाणा और इसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर एक चक्रवात बना हुआ है. चक्रवात की वजह से कल उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश की संभावना बन रही है. इसके बाद तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है.
पढ़े:संकट में सरोवर : जिससे थी पहचान, अब उसी को मोहताज हांडीपारा तालाब
तापमान में गिरावट
राजधानी के न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 24.9 दर्ज की गई है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अंबिकापुर में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है. जो कि सामान्य तापमान से ढाई डिग्री कम है.