रायपुर : राजधानी में इस बार ऐतिहासिक कांवर यात्रा निकाली गई. समता कॉलोनी स्थित भीमसेन भवन से कांवर यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कांवरिया बने और साथ ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा और महापौर प्रमोद दुबे भी इस यात्रा में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर कांवर यात्रा की शुरुआत की. ढोल-नगाड़े, धुमाल और डीजे के साथ निकाली गई इस यात्रा में न केवल राजधानी से बल्कि प्रदेशभर से लोग शामिल हुए.
बता दें कि 17 जुलाई से शुरू सावन का महीना 15 अगस्त को खत्म हो जाएगा. इस साल सावन में चार सोमवार पड़े और ये अंतिम सोमवार था. इसी के साथ सावन का आखिरी सोमवार पूरे राज्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.