- साजा और बेरला विकासखंड में अब तक 56.56 प्रतिशत मतदान हुआ.
- इसमें पुरुष मतदाता 57 प्रतिशत शामिल हुए.
- महिला मतदाता 55 प्रतिशत शामिल हुई.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2020 : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान संपन्न - छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी
15:53 February 03
बेमेतरा में खत्म हुआ मतदान
15:50 February 03
रायपुर में मतदान
- तिल्दा जनपद में 49.25 प्रतिशत मतदान हुआ है.
15:02 February 03
महासमुंद में 1 बजे तक का अपडेट
महासमुंद में 1 बजे तक
- महासमुंद - 51.50 प्रतिशत मतदान
- बागबाहरा में - 49.39 प्रतिशत मतदान
- दोनों ब्लॉक में कुल 50.45 प्रतिशत मतदान
कवर्धा में 1 बजे तक
- पंडरिया 49.19 %
- बोडला 50.92%
रायपुर जिले में 1 बजे तक
- 54.13 प्रतिशत मतदान
- धरसींवा में 59.01 प्रतिशत और तिल्दा जनपद में 49.25 प्रतिशत मतदान
- महासमुंद जिले के कन्हारपुरी के आश्रित गांव कोल्दा के ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है.
12:20 February 03
जगदलपुर में सुबह 11 बजे तक 37 % मतदान
- बास्तानार -33.47
- तोकापाल-37.34
- बकावंड 39.23
महासमुंद जिले के दो ( महासमुंद, बागबाहरा) जनपद पंचायतों में 10 बजे तक 26.26 प्रतिशत मतदान
- महासमुंद- 35.50 प्रतिशत
- बागबाहरा- 17 प्रतिशत
11:57 February 03
मुंगेली: लोरमी के महरपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
मुंगेली: लोरमी के महरपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. सारधा ग्राम पंचायत का आश्रित गांव है महरपुर. विकास नहीं होने से नाराज है ग्रामीण, बैनर लगाकर कर रहे प्रदर्शन.
10:45 February 03
महासमुंद जिले में 10 बजे तक
महासमुंद- 14.50 प्रतिशत
बागबाहरा- 14.05 प्रतिशत
10:20 February 03
9:00 बजे तक मतदान प्रतिशत-
कोरबा
9 बजे तक 12 फीसदी मतदान
सरगुजा
9 बजे तक बतौली में मतदान 14.73 प्रतिशत
कवर्धा में
पंडरिया 17.47 %
बोडला 15.69 %
----
महासमुंद
महासमुंद के बागबाहरा ब्लॉक के कोल्दा ग्राम में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की पूर्व सूचना दी थी. इसके चलते आज सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू है और अभी 10:00 बज चुके हैं पर वहां ग्रामीणों ने एक भी मतदान नहीं किया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि वहां के ग्रामीण इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. इन्होंने मतदान के पूर्व भी चुनाव बहिष्कार के पोस्टर-बैनर और रैली निकालकर शासन को अवगत कराया था.
कवर्धा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण का मतदान आज कवर्धा जिले के दो विकासखण्ड पंडरिया और बोडला में जारी है. सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक बूथों पर पुलिस की चाक- चौबंद व्यवस्था की गई है. सुबह 7 बजे से ग्रामीण मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. विकासखण्ड पंडरिया और बोडला में कुल 267 ग्राम पंचायतों में 632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
09:35 February 03
- कांकेर : गुमझिर गांव में पंचायत भवन के सामने नक्सलियों ने लगाए चुनाव बहिष्कार के बैनर. एक हफ्ते से बंधा हुआ है बैनर. अब तक नहीं पहुची पुलिस. गांव में दहशत का माहौल.
- बीजापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुआ शुरू. 362 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 45144 मतदाता. 675 प्रत्याशी चुने गए है निर्विरोध.
08:43 February 03
- कोरबा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में आज कटघोरा और पाली के 430 मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया है जारी.
- जगदलपुर में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे और आखिरी चरण में आज जिले के तीन विकासखण्डों बास्तानार, तोकापाल और बकावण्ड मे सुबह 6:45 से मतदान शुरू है. मतदान का समय सुबह 6.45 से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है. बास्तानार ब्लॉक में 70 मतदान केन्द्र हैं
- महासमुंद के ग्राम पंचायत बेमचा में चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए ग्रामीण लाइन लगाकर अपने मत का उपयोग करने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
08:08 February 03
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान संपन्न
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज यानी 3 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी. सभी मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे. सुबह 6:45 से मतदान शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक हुआ.
मतदाताओं और मतदान दल को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी. तीसरे चरण के पंचायत निर्वाचन में 27 जिलों के 53 विकासखंडों में मतदान हुआ, जिसमें 4289 ग्राम पंचायत शामिल रहे.
फैक्ट फाइल
- 34 हजार 986 पंच पद के लिए 84 हजार 695 उम्मीदवार
- 4 हजार 82 सरपंच पद के लिए 17हजार 978 उम्मीदवार
- 1 हजार 82 जनपद सदस्य के लिए 4 हजार 746 उम्मीदवार
- 143 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 693 उम्मीदवार
- कुल एक लाख आठ 112 चुनाव मैदान में.
- कुल 10 हजार 805 मतदान केंद्र बनाए गए हैं , जिनमें 3 हजार 132 संवेदनशील मतदान केंद्र और
- 1 हजार 69 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
- मतदान में कुल 53 लाख 68 हजार 875 मतदाता भाग लेंगे.
- महिला मतदाता- 26 लाख 93 हजार 144
- पुरुष मतदाता - 26 लाख 75 हजार 696
- अन्य मतदाता - 35
15:53 February 03
बेमेतरा में खत्म हुआ मतदान
- साजा और बेरला विकासखंड में अब तक 56.56 प्रतिशत मतदान हुआ.
- इसमें पुरुष मतदाता 57 प्रतिशत शामिल हुए.
- महिला मतदाता 55 प्रतिशत शामिल हुई.
15:50 February 03
रायपुर में मतदान
- तिल्दा जनपद में 49.25 प्रतिशत मतदान हुआ है.
15:02 February 03
महासमुंद में 1 बजे तक का अपडेट
महासमुंद में 1 बजे तक
- महासमुंद - 51.50 प्रतिशत मतदान
- बागबाहरा में - 49.39 प्रतिशत मतदान
- दोनों ब्लॉक में कुल 50.45 प्रतिशत मतदान
कवर्धा में 1 बजे तक
- पंडरिया 49.19 %
- बोडला 50.92%
रायपुर जिले में 1 बजे तक
- 54.13 प्रतिशत मतदान
- धरसींवा में 59.01 प्रतिशत और तिल्दा जनपद में 49.25 प्रतिशत मतदान
- महासमुंद जिले के कन्हारपुरी के आश्रित गांव कोल्दा के ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है.
12:20 February 03
जगदलपुर में सुबह 11 बजे तक 37 % मतदान
- बास्तानार -33.47
- तोकापाल-37.34
- बकावंड 39.23
महासमुंद जिले के दो ( महासमुंद, बागबाहरा) जनपद पंचायतों में 10 बजे तक 26.26 प्रतिशत मतदान
- महासमुंद- 35.50 प्रतिशत
- बागबाहरा- 17 प्रतिशत
11:57 February 03
मुंगेली: लोरमी के महरपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
मुंगेली: लोरमी के महरपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार. सारधा ग्राम पंचायत का आश्रित गांव है महरपुर. विकास नहीं होने से नाराज है ग्रामीण, बैनर लगाकर कर रहे प्रदर्शन.
10:45 February 03
महासमुंद जिले में 10 बजे तक
महासमुंद- 14.50 प्रतिशत
बागबाहरा- 14.05 प्रतिशत
10:20 February 03
9:00 बजे तक मतदान प्रतिशत-
कोरबा
9 बजे तक 12 फीसदी मतदान
सरगुजा
9 बजे तक बतौली में मतदान 14.73 प्रतिशत
कवर्धा में
पंडरिया 17.47 %
बोडला 15.69 %
----
महासमुंद
महासमुंद के बागबाहरा ब्लॉक के कोल्दा ग्राम में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की पूर्व सूचना दी थी. इसके चलते आज सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू है और अभी 10:00 बज चुके हैं पर वहां ग्रामीणों ने एक भी मतदान नहीं किया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि वहां के ग्रामीण इस चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. इन्होंने मतदान के पूर्व भी चुनाव बहिष्कार के पोस्टर-बैनर और रैली निकालकर शासन को अवगत कराया था.
कवर्धा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण का मतदान आज कवर्धा जिले के दो विकासखण्ड पंडरिया और बोडला में जारी है. सुरक्षा के लिहाज से प्रत्येक बूथों पर पुलिस की चाक- चौबंद व्यवस्था की गई है. सुबह 7 बजे से ग्रामीण मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. विकासखण्ड पंडरिया और बोडला में कुल 267 ग्राम पंचायतों में 632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
09:35 February 03
- कांकेर : गुमझिर गांव में पंचायत भवन के सामने नक्सलियों ने लगाए चुनाव बहिष्कार के बैनर. एक हफ्ते से बंधा हुआ है बैनर. अब तक नहीं पहुची पुलिस. गांव में दहशत का माहौल.
- बीजापुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुआ शुरू. 362 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 45144 मतदाता. 675 प्रत्याशी चुने गए है निर्विरोध.
08:43 February 03
- कोरबा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में आज कटघोरा और पाली के 430 मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया है जारी.
- जगदलपुर में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे और आखिरी चरण में आज जिले के तीन विकासखण्डों बास्तानार, तोकापाल और बकावण्ड मे सुबह 6:45 से मतदान शुरू है. मतदान का समय सुबह 6.45 से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है. बास्तानार ब्लॉक में 70 मतदान केन्द्र हैं
- महासमुंद के ग्राम पंचायत बेमचा में चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए ग्रामीण लाइन लगाकर अपने मत का उपयोग करने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
08:08 February 03
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान संपन्न
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज यानी 3 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी लाइन लगी हुई थी. सभी मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे. सुबह 6:45 से मतदान शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक हुआ.
मतदाताओं और मतदान दल को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी. तीसरे चरण के पंचायत निर्वाचन में 27 जिलों के 53 विकासखंडों में मतदान हुआ, जिसमें 4289 ग्राम पंचायत शामिल रहे.
फैक्ट फाइल
- 34 हजार 986 पंच पद के लिए 84 हजार 695 उम्मीदवार
- 4 हजार 82 सरपंच पद के लिए 17हजार 978 उम्मीदवार
- 1 हजार 82 जनपद सदस्य के लिए 4 हजार 746 उम्मीदवार
- 143 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 693 उम्मीदवार
- कुल एक लाख आठ 112 चुनाव मैदान में.
- कुल 10 हजार 805 मतदान केंद्र बनाए गए हैं , जिनमें 3 हजार 132 संवेदनशील मतदान केंद्र और
- 1 हजार 69 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.
- मतदान में कुल 53 लाख 68 हजार 875 मतदाता भाग लेंगे.
- महिला मतदाता- 26 लाख 93 हजार 144
- पुरुष मतदाता - 26 लाख 75 हजार 696
- अन्य मतदाता - 35
Last phase of three-tier panchayat election LIVE today
Conclusion: