निर्वाचन आयोग के पूर्व में जारी आदेश के अनुसार 20 फरवरी तक सारे तबादले करके इसकी रिपोर्ट 25 फरवरी तक आयोग को सौंपना है. वहीं मार्च के पहले हफ्ते में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने की संभावना है.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही तबादले का सिलसिला शुरू हो गया था, जिसमें कई उच्च अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. 20 फरवरी से शुरू हुए इस तबादले का आज रात तक अखरी दिन है.