ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में सात फेरे से पहले दूल्हे ने किया मतदान, लोकतंत्र के महापर्व को बताया सबसे बड़ा कर्तव्य - GROOM CASTS VOTE BEFORE MARRIAGE

पंचायत चुनाव में जिस तरह से लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है उससे चुनाव आयोग काफी खुश है.

GROOM CASTS VOTE BEFORE MARRIAGE
सात फेरे से पहले दूल्हे ने किया मतदान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 7:35 PM IST

बलौदा बाजार: पंचायत चुनाव को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली. युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी लोकतंत्र के महापर्व में अपना वोट डालने के लिए पहुंचे. मतदान के दौरान सबसे अच्छी तस्वीर जनपद पंचायत शिमगा से आई जहां दूल्हे ने सात फेरे लेने से पहले मतदान किया. दूल्हे ने न सिर्फ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया बल्कि लोगों को भी अपना वोट जरुर डालने की अपील की.

सात फेरे से पहले दूल्हे ने डाला वोट: जनपद पंचायत शिमगा के करही गांव के रहने वाले गुलशन दास मानिकपुरी का आज विवाह होना था. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. परिवार के लोग बारात निकालने की तैयारियों में जुटे थे. इसी बीच गुलशन ने घर वालों को बताया कि वो वोट डालने जा रहे हैं. गुलशन के परिवार वालों ने भी उनके फैसले की तारीफ की. परिवार वालों ने कहा कि परिवार की गाड़ी की जिम्मेदारी उठाने से पहले मताधिकार का कर्तव्य जरुर निभाएं.

सात फेरे से पहले दूल्हे ने किया मतदान (ETV Bharat)

शादी का दिन जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन होता है, लेकिन लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हमारा मत भी बहुत महत्वपूर्ण है. मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर से जरुर करें. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें - गुलशन दास मानिकपुरी, दूल्हा


दूल्हे भाईयों ने किया मतदान: जनपद पंचायत भाटापार के ग्राम देवरी में भी दो भाईयों जिनकी शादी थी उन लोगों ने मतदान किया. दूल्हे हेम राम निषाद और हेमू राम निषाद ने शादी के संस्कारों के बीच वक्त निकालकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने के बाद दोनों दूल्हे अपने अपने शादी कार्यक्रमों में शामिल हुए.

GROOM CASTS VOTE BEFORE MARRIAGE
पहले मतदान फिर जलपान (ETV Bharat)
GROOM CASTS VOTE BEFORE MARRIAGE
सात फेरे से पहले दूल्हे ने किया मतदान (ETV Bharat)

हमारा वोट हमारा सबसे बड़ा अधिकार है. हम चाहते हैं कि लोग यह समझें कि चुनाव केवल एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं बल्कि यह हमारे समाज और भविष्य के लिए एक जिम्मेदारी है - हेम राम निषाद, दूल्हा


वोटरों में नजर आया उत्साह: पहली बार वोट डालने वालों का उत्साह इस बार देखने लायक रहा. सिमगा ब्लॉक के ग्राम लावर की मोनिका ध्रुव ने पहली बार मतदान करने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज पहली बार मैंने वोट किया है. लोकतंत्र में हम सभी को वोट करना चाहिए. अपना वोट डालने के बाद मुझे खुशी का अहसास हो रहा है.

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025: गांव की सरकार के लिए वोटरों का जोश हाई
बेमेतरा पंचायत चुनाव में वोटिंग खत्म, वोटरों में दिखा उत्साह, कुल 71.10 फीसदी वोटिंग
कांग्रेस शून्य की ओर अग्रसर, ईवीएम को दोष देना जनादेश का अपमान - अरुण साव

बलौदा बाजार: पंचायत चुनाव को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली. युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी लोकतंत्र के महापर्व में अपना वोट डालने के लिए पहुंचे. मतदान के दौरान सबसे अच्छी तस्वीर जनपद पंचायत शिमगा से आई जहां दूल्हे ने सात फेरे लेने से पहले मतदान किया. दूल्हे ने न सिर्फ अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया बल्कि लोगों को भी अपना वोट जरुर डालने की अपील की.

सात फेरे से पहले दूल्हे ने डाला वोट: जनपद पंचायत शिमगा के करही गांव के रहने वाले गुलशन दास मानिकपुरी का आज विवाह होना था. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. परिवार के लोग बारात निकालने की तैयारियों में जुटे थे. इसी बीच गुलशन ने घर वालों को बताया कि वो वोट डालने जा रहे हैं. गुलशन के परिवार वालों ने भी उनके फैसले की तारीफ की. परिवार वालों ने कहा कि परिवार की गाड़ी की जिम्मेदारी उठाने से पहले मताधिकार का कर्तव्य जरुर निभाएं.

सात फेरे से पहले दूल्हे ने किया मतदान (ETV Bharat)

शादी का दिन जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन होता है, लेकिन लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हमारा मत भी बहुत महत्वपूर्ण है. मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर से जरुर करें. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें - गुलशन दास मानिकपुरी, दूल्हा


दूल्हे भाईयों ने किया मतदान: जनपद पंचायत भाटापार के ग्राम देवरी में भी दो भाईयों जिनकी शादी थी उन लोगों ने मतदान किया. दूल्हे हेम राम निषाद और हेमू राम निषाद ने शादी के संस्कारों के बीच वक्त निकालकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालने के बाद दोनों दूल्हे अपने अपने शादी कार्यक्रमों में शामिल हुए.

GROOM CASTS VOTE BEFORE MARRIAGE
पहले मतदान फिर जलपान (ETV Bharat)
GROOM CASTS VOTE BEFORE MARRIAGE
सात फेरे से पहले दूल्हे ने किया मतदान (ETV Bharat)

हमारा वोट हमारा सबसे बड़ा अधिकार है. हम चाहते हैं कि लोग यह समझें कि चुनाव केवल एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं बल्कि यह हमारे समाज और भविष्य के लिए एक जिम्मेदारी है - हेम राम निषाद, दूल्हा


वोटरों में नजर आया उत्साह: पहली बार वोट डालने वालों का उत्साह इस बार देखने लायक रहा. सिमगा ब्लॉक के ग्राम लावर की मोनिका ध्रुव ने पहली बार मतदान करने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज पहली बार मैंने वोट किया है. लोकतंत्र में हम सभी को वोट करना चाहिए. अपना वोट डालने के बाद मुझे खुशी का अहसास हो रहा है.

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025: गांव की सरकार के लिए वोटरों का जोश हाई
बेमेतरा पंचायत चुनाव में वोटिंग खत्म, वोटरों में दिखा उत्साह, कुल 71.10 फीसदी वोटिंग
कांग्रेस शून्य की ओर अग्रसर, ईवीएम को दोष देना जनादेश का अपमान - अरुण साव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.