कांकेर : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण में कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंडल ब्लॉक में चुनाव हो रहे हैं. वोटर्स में गांव की सरकार को लेकर उत्साह है.
भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंडल ब्लॉक में वोटिंग : दूसरे चरण में मतदान के तहत पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट डाले जाएंगे. भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंडल ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए मतदान हो रहा है. भानुप्रतापपुर में 127 मतदान केंद्र और दुर्गुकोंडल में 88 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. भानुप्रतापपुर में 8 महिला मतदान दल की भी ड्यूटी लगाई गई है.
कांकेर जिले का मतदान प्रतिशत : दूसरे चरण का मतदान प्रतिशत दोपहर 1 बजे तक भानुप्रतापपुर में 51.59 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं, दुर्गुकोंडल में 58.76 फीसदी मतदान हुआ है. इस तरह दूसरे कांकेर जिले में कुल 54.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. भानुप्रतापपुर क्षेत्र के 52 पंचायतों में 66033 मतदाता और दुर्गुकोंदल क्षेत्र के 44 पंचायतों में कुल 47383 वोटर्स हैं.
प्रदेश के 30 जिलों में मतदान : छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण अंतर्गत 30 जिलों में मतदान कराया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग की मानें तो दूसरे चरण में प्रदेश के कुल 46,83,736 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इससे पहले 17 फरवरी 2025 को पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान हुआ था, जिसका परिणाम 19 फरवरी को घोषित किया गया.