ETV Bharat / state

पहाड़ी कोरवाओं ने लिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हिस्सा,90 वर्षीय रुजवा ने भी दूसरों को दिया हौसला - PANCHAYAT ELECTION 2025

जनपद पंचायत बगीचा में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में पहुंचे.

Pahari Korvas take part in Panchayat
90 वर्षीय रुजवा ने भी दूसरों को दिया हौसला (ETV BHARAT CHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2025, 7:32 PM IST

जशपुर : जशपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह देखा गया. विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बाहुल्य पंडरापाठ में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बने मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे. पहाड़ी कोरवा समुदाय के नीलम पहाड़ी, गोवर्धन पहरिया, महेश, सत्यवान और बैजू ने मतदान किया.उन्हें इस बात की उम्मीद है कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास को लेकर संजीदा रहेंगे.

पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा : सन्ना के शासकीय प्राथमिक शाला और शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में बने मतदान केंद्र में देवकी बेंग अपने साथ अपनी 4 सहेलियों को लेकर मतदान करने पहुंची थी. चारों सहेलियां आकांक्षा बेंग, सविता बाई, संगीता मिंज 18 वर्ष पूरे होने पर पहली बार मतदान करने आईं थीं. इस दौरान देवकी ने कहा कि पहली बार मतदान करने जब आ रहे थे हमारे दिमाग में गांव की समस्याएं थीं. हमको मतदान केंद्र आने के हर कदम के साथ गांव के विकास की राह हमारे एक वोट के सहारे नजर आ रही थी. हम सहेलियों को लोकतंत्र की शक्ति का एहसास अपने मताधिकार के बाद ही हुआ. हम सब बहुत खुश हैं कि हम भी गांव के विकास में एक कड़ी बन रहे हैं.

Pahari Korvas take part in Panchayat
पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा (ETV BHARAT CHATTISGARH)
Pahari Korvas take part in Panchayat
मतदान केंद्र में उमड़ी पहाड़ी कोरवाओं की भीड़ (ETV BHARAT CHATTISGARH)
Pahari Korvas take part in Panchayat
गांव को विकास के पथ पर ले जाने की कोशिश (ETV BHARAT CHATTISGARH)

90 वर्षीय रुजवा ने भी किया मतदान : जिले के सुदूर पहाड़ी ग्राम पंडरापाठ में रहने वाली 90 वर्षीय रूजवा यादव मतदान करने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पंडरापाठ स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं. उन्होंने बताया कि वे भारत की आजादी के बाद से मतदान कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि पहले मेरे गांव में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थी. मुझे तो लगता है मेरे मतदान से ही गांव का सारा विकास संभव हो सका है. पंडरापाठ के नवापाराटोली निवासी 85 वर्षीय शांति बाई भी चलने में समस्या के बाद भी मतदान करने पहुंची थी. जहां मतदान केंद्र की व्यवस्था को लेकर उन्होंने खुशी जताई. पहाड़ी कोरवा समुदाय की 87 वर्षीय फगनी बाई और 89 वर्षीय एतवारिन बाई अपने गांव से सेमरा मतदान केंद्र में लाठियों के सहारे धीमी चाल से चलते हुए पूरे उत्साह के साथ वे मतदान करने पहुंची थीं.

Pahari Korvas take part in Panchayat
90 वर्षीय रुजवा ने भी किया मतदान (ETV BHARAT CHATTISGARH)
Pahari Korvas take part in Panchayat
बुजुर्गों ने जनप्रतिनिधि चुनने की मेहनत (ETV BHARAT CHATTISGARH)
Pahari Korvas take part in Panchayat
स्काउट्स ने बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद की (ETV BHARAT CHATTISGARH)

रुक्मणी और बिन्दुमति ने बुजुर्गों एवं दिव्यांगों की सहायता की : मतदान केंद्रों में बुजुर्गों और दिव्यांगों की सहायता के लिए सभी स्काउट गाइड एवं एनसीसी के स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया था. इस अवसर पर रुक्मणी और बिन्दुमति ने बताया कि उन्हें लोगों की सेवा में बहुत आनंद का अनुभव होता है. मतदान केंद्र में आए दिव्यांग और वृद्धों को मतदान करवाकर उन्हें काफी अच्छा लगा.

जशपुर : जशपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह देखा गया. विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बाहुल्य पंडरापाठ में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में बने मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने पहुंचे. पहाड़ी कोरवा समुदाय के नीलम पहाड़ी, गोवर्धन पहरिया, महेश, सत्यवान और बैजू ने मतदान किया.उन्हें इस बात की उम्मीद है कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास को लेकर संजीदा रहेंगे.

पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा : सन्ना के शासकीय प्राथमिक शाला और शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में बने मतदान केंद्र में देवकी बेंग अपने साथ अपनी 4 सहेलियों को लेकर मतदान करने पहुंची थी. चारों सहेलियां आकांक्षा बेंग, सविता बाई, संगीता मिंज 18 वर्ष पूरे होने पर पहली बार मतदान करने आईं थीं. इस दौरान देवकी ने कहा कि पहली बार मतदान करने जब आ रहे थे हमारे दिमाग में गांव की समस्याएं थीं. हमको मतदान केंद्र आने के हर कदम के साथ गांव के विकास की राह हमारे एक वोट के सहारे नजर आ रही थी. हम सहेलियों को लोकतंत्र की शक्ति का एहसास अपने मताधिकार के बाद ही हुआ. हम सब बहुत खुश हैं कि हम भी गांव के विकास में एक कड़ी बन रहे हैं.

Pahari Korvas take part in Panchayat
पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा (ETV BHARAT CHATTISGARH)
Pahari Korvas take part in Panchayat
मतदान केंद्र में उमड़ी पहाड़ी कोरवाओं की भीड़ (ETV BHARAT CHATTISGARH)
Pahari Korvas take part in Panchayat
गांव को विकास के पथ पर ले जाने की कोशिश (ETV BHARAT CHATTISGARH)

90 वर्षीय रुजवा ने भी किया मतदान : जिले के सुदूर पहाड़ी ग्राम पंडरापाठ में रहने वाली 90 वर्षीय रूजवा यादव मतदान करने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पंडरापाठ स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं. उन्होंने बताया कि वे भारत की आजादी के बाद से मतदान कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि पहले मेरे गांव में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थी. मुझे तो लगता है मेरे मतदान से ही गांव का सारा विकास संभव हो सका है. पंडरापाठ के नवापाराटोली निवासी 85 वर्षीय शांति बाई भी चलने में समस्या के बाद भी मतदान करने पहुंची थी. जहां मतदान केंद्र की व्यवस्था को लेकर उन्होंने खुशी जताई. पहाड़ी कोरवा समुदाय की 87 वर्षीय फगनी बाई और 89 वर्षीय एतवारिन बाई अपने गांव से सेमरा मतदान केंद्र में लाठियों के सहारे धीमी चाल से चलते हुए पूरे उत्साह के साथ वे मतदान करने पहुंची थीं.

Pahari Korvas take part in Panchayat
90 वर्षीय रुजवा ने भी किया मतदान (ETV BHARAT CHATTISGARH)
Pahari Korvas take part in Panchayat
बुजुर्गों ने जनप्रतिनिधि चुनने की मेहनत (ETV BHARAT CHATTISGARH)
Pahari Korvas take part in Panchayat
स्काउट्स ने बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद की (ETV BHARAT CHATTISGARH)

रुक्मणी और बिन्दुमति ने बुजुर्गों एवं दिव्यांगों की सहायता की : मतदान केंद्रों में बुजुर्गों और दिव्यांगों की सहायता के लिए सभी स्काउट गाइड एवं एनसीसी के स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया था. इस अवसर पर रुक्मणी और बिन्दुमति ने बताया कि उन्हें लोगों की सेवा में बहुत आनंद का अनुभव होता है. मतदान केंद्र में आए दिव्यांग और वृद्धों को मतदान करवाकर उन्हें काफी अच्छा लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.