रायपुर: अभनपुर के गोबरा नवापारा के लिए अच्छी खबर है. यहां अब कोई भी कोरोना मरीज नहीं है. इलाके में कुल 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें तीन मरीज ठीक हो चुके थे. बुधवार को चौथा मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुका है. इसके साथ ही नवागांव अब कोरोना मुक्त हो गया है.
गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 3 के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने के बाद अपने गांव पहुंचे, जहां पहुंचते ही लोगों ने शंख और ताली बजाकर उनका स्वागत किया . इसके अलावा उनके घर पहुंचते तक मोहल्लेवासियों ने फूलों की वर्षा करते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. वहीं युवक ने भी सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद किया.
अभनपुर के चारों मरीज हुए ठीक
बता दें की नवापारा नगर में 6 जून को 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया था. इन 4 लोगों में से एक 7 साल की बच्ची और एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कर्मचारी भी शामिल था. सभी लोगों को उसी रात माना स्थित कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं 11 जून को बच्ची और 13 जून को दो युवक ठीक होकर वापस घर लौट चुके थे, जिसमें से आखिरी मरीज का इलाज जारी था, जिसे बुधवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ें: कोरोना को हराकर जीती जिंदगी की जंग, ताली-थाली से हुआ स्वागत
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1700 के पार
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 935 कोरोना मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 1 हजार 700 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं प्रदेश में बुधवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 800 के पार पहुंच गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1,750 के करीब
कोरोना से लड़ने के आयुर्वेदिक उपाय
कोरोना से लड़ाई में रोग प्रतिरोधक क्षमता सबसे अहम है. इसे बढ़ाने के लिए और संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेदिक उपाय जारी किए गए हैं. इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन ने भी सभी कलेक्टर को निर्देशित किया था. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव निहारिका बारीक ने भी निर्देश जारी किया था. इस संबंध में केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
निर्देश जारी-
- पूरे दिन गर्म पानी पीना.रोजाना आधे घंटे योगासन, प्राणायाम या ध्यान.
- हल्दी, जीरा, धनिया और लहसुन का खाने में उपयोग करना.
- तुलसी 40 ग्राम, काली मिर्च 20 ग्राम, सोंठ 20 ग्राम और दालचीनी 20 ग्राम. इन्हें सूखाकर पाउडर बनाकर हवा बंद डिब्बे में रखें और 3 ग्राम पाउडर को 150 एमएल पानी में उबाल कर दिन में एक से दो बार सेवन करें.
- त्रिकटु पाउडर 5 ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियों को एक लीटर पानी में डालकर उबालें और रोजाना इसका इस्तेमाल करें.
- गोल्डन मिल्क-150 मिली गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर दिन में एक से दो बार लेना चाहिए.